ETV Bharat / sitara

Raat Akeli Hai: नवाजुद्दीन ने पूरी की शूटिंग....तस्वीर शेयर कर जाहिर की खुशी! - नवाजुद्दीन सिद्दीकी

'रात अकेली है' की शूटिंग हुई पूरी. नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दी जानकारी.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 12:32 PM IST

मुंबई : नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रात अकेली है' को लेकर काफी चर्चा में हैं. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जी हां....अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी.

नवाजुद्दीन ने पोस्ट में लिखा, "रात अकेली है की शूटिंग खत्‍म. टैलंटेड हनी त्रेहान के साथ काम करने का अनुभव खूबसूरत रहा. अमेजिंग टीम और आउटस्‍टैंडिंग प्रोसेस." इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन ऐक्‍ट्रेस राध‍िका आप्‍टे के साथ रोमांस करते दिखेंगे. इसके पहले दोनों ने 'बदलापुर' और 'मांझी: द माउंटेन मैन' में साथ काम किया था.

इस फिल्‍म से कास्टिंग डायरेक्‍टर से फिल्‍ममेकर बने हनी त्रेहान अब डायरेक्‍शन की फील्‍ड में डेब्‍यू कर रहे हैं. इसके अलावा इस लव स्‍टोरी में श्‍वेता त्रिपाठी, इला अरुण, तिग्‍मांशु धूलिया और स्‍वानंद किरकिरे भी अहम किरदारों में होंगे. बात करें हनी त्रेहान की तो उन्‍होंने '7 खून माफ', 'ओमकारा' और 'मकबूल' जैसी फिल्‍मों में विशाल भारद्वाज को असिस्‍ट किया है.

मुंबई : नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रात अकेली है' को लेकर काफी चर्चा में हैं. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जी हां....अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी.

नवाजुद्दीन ने पोस्ट में लिखा, "रात अकेली है की शूटिंग खत्‍म. टैलंटेड हनी त्रेहान के साथ काम करने का अनुभव खूबसूरत रहा. अमेजिंग टीम और आउटस्‍टैंडिंग प्रोसेस." इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन ऐक्‍ट्रेस राध‍िका आप्‍टे के साथ रोमांस करते दिखेंगे. इसके पहले दोनों ने 'बदलापुर' और 'मांझी: द माउंटेन मैन' में साथ काम किया था.

इस फिल्‍म से कास्टिंग डायरेक्‍टर से फिल्‍ममेकर बने हनी त्रेहान अब डायरेक्‍शन की फील्‍ड में डेब्‍यू कर रहे हैं. इसके अलावा इस लव स्‍टोरी में श्‍वेता त्रिपाठी, इला अरुण, तिग्‍मांशु धूलिया और स्‍वानंद किरकिरे भी अहम किरदारों में होंगे. बात करें हनी त्रेहान की तो उन्‍होंने '7 खून माफ', 'ओमकारा' और 'मकबूल' जैसी फिल्‍मों में विशाल भारद्वाज को असिस्‍ट किया है.

Intro:Body:

मुंबई : नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रात अकेली है' को लेकर काफी चर्चा में हैं. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जी हां....अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी.

नवाजुद्दीन ने पोस्ट में लिखा, "रात अकेली है की शूटिंग खत्‍म. टैलंटेड हनी त्रेहान के साथ काम करने का अनुभव खूबसूरत रहा. अमेजिंग टीम और आउटस्‍टैंडिंग प्रोसेस." इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन ऐक्‍ट्रेस राध‍िका आप्‍टे के साथ रोमांस करते दिखेंगे. इसके पहले दोनों ने 'बदलापुर' और 'मांझी: द माउंटेन मैन' में साथ काम किया था.

इस फिल्‍म से कास्टिंग डायरेक्‍टर से फिल्‍ममेकर बने हनी त्रेहान अब डायरेक्‍शन की फील्‍ड में डेब्‍यू कर रहे हैं. इसके अलावा इस लव स्‍टोरी में श्‍वेता त्रिपाठी, इला अरुण, तिग्‍मांशु धूलिया और स्‍वानंद किरकिरे भी अहम किरदारों में होंगे. बात करें हनी त्रेहान की तो उन्‍होंने '7 खून माफ', 'ओमकारा' और 'मकबूल' जैसी फिल्‍मों में विशाल भारद्वाज को असिस्‍ट किया है. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.