मुंबई : नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'रात अकेली है' का ट्रेलर आउट कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही राधिका आप्टे ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं.
फिल्म का ट्रेलर बेहद जबरदस्त है. सस्पेंस और थ्रिल से भरी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक रौबदार पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. जिसका नाम है जटिल यादव.
2 मिनट 16 सेकेंड के इस ट्रेलर से आप अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दमदार रोल और इसका सस्पेंस आपका ध्यान खींचने में पूरा कामयाब होगा.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'नाम याद रखिएगा इंस्पेक्टर जटिल यादव.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म की कहानी की बात करें तो ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहानी एक परिवार से जुड़ी है जिसमें घर के मालिक ठाकुर रघुबीर सिंह की मौत हो गई है. हालांकि बाद में पता चलता है कि ये मौत असल में मर्डर है. इस मर्डर की गुत्थी सुलझाने में इंस्पेक्टर जटिल यादव (नवाज) अपनी जान लगा देते हैं. आगे चलकर अपनी जांच में जटिल यादव को पता चलता है कि रघुबीर सिंह के रिश्ते उनके परिवार से अच्छे नहीं थे.
ट्रेलर देखकर साफ है कि कुछ बढ़िया परफॉरमेंस के साथ ट्विस्ट एंड टर्न्स इस फिल्म में देखने को मिलेंगे. ट्रेलर में हर किरदार कुछ ना कुछ छुपाता नजर आ रहा है.
'रात अकेली है' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, निशांत दहिया, तिग्मांशु धूलिया और कई अन्य स्टार्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 31 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.