लॉस एंजेलिसः ऑस्कर-विजेता अभिनेत्री नताली पोर्टमैन ने स्वर्गीय इरफान खान के करीबी और चाहने वालों को अपना प्यार और दुआएं भेजी. अभिनेता का निधन बुधवार को मुंबई में हुआ है.
इरफान को याद करते हुए, पोर्टमैन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें इरफान के साथ वह भी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में हॉलीवुड स्टार दुल्हन की ड्रेस में हैं और उन्होंने इरफान को थामा हुआ है, जो कि ब्लैक एंड वाइट सूट में पोज दे रहे हैं.
अभिनेत्री ने इस फोटो पर कैप्शन दिया, 'इरफान खान के प्रिय लोगों को आज प्यार भेज रही हूं.'
दोनों स्टार्स ने साथ में मीरा नायर की 'न्यूयॉर्क, आई लव यू' में काम किया था, जो कि 2008 में रिलीज हुई रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी.
बुधवार को इरफान खान के निधन की खबर आई, और तभी से पूरे बॉलीवुड समेत हॉलीवुड सितारे भी शानदार अभिनेता के जाने से दुखी हैं.
इससे पहले, एंजेलिना जोली ने भी आईएएनएस के साथ संदेश साझा करके अभिनेता के जाने पर दुख व्यक्त किया था.
उन्होंने कहा, 'मुझे इरफान खान के साथ 'ए माइटी हार्ट' में काम करने का मौका मिला. वह आर्टिस्ट के तौर पर बहुत दरियादिल है, जिस वजह से मुझे उनके साथ काम करके और ज्यादा खुशी हुई. मैं काम के प्रति उनकी निष्ठा, और साथ ही उनकी मुस्कुराहट को याद करती हूं. मैं उनके परिवार, दोस्तों, और भारत और पूरी दुनिया में सभी चाहने वालों को अपनी सहानुभूति भेज रही हूं.'
पढ़ें- ऋषि कपूर ने कहा दुनिया को अलविदा, बॉलीवुड सितारों पर टूटा दुखों का पहाड़
इरफान ने हॉलीवुड में अपनी शुरूआत 2001 की एक फिल्म 'द वॉरियर' से की थी, जिसके बाद वह इंटरनेशनल दर्शकों के बीच जाना-पहचाना नाम बन गए. इसके बाद उन्होंने 'लाइफ ऑफ पाई', 'जुरासिक पार्क', 'द अमेजिंग स्पाइड-मैन' और 'इंफर्नों' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपनी छाप छोड़ी.
(इनपुट्स- आईएएनएस)