हैदराबाद : फिल्म 'रॉकस्टार' अभिनेत्री नरगिस फाखरी (Nargis Fakhiri) ने अभिनेता उदय चोपड़ा संग रिलेशनशिप पर खुलकर बोला है. नरगिस कबूल किया है कि वह उदय चोपड़ा संग रिलेशनशिप में थी, लेकिन उन्हें उदय चोपड़ा संग अफेयर को मीडिया और फैंस से छिपाने के लिए कहा गया था. नरगिस फाखरी ने एक इंटरव्यू में उदय चोपड़ा से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.
'मुझे शोर मचाना चाहिए था'
नरगिस ने इंटरव्यू में उदय चोपड़ा को एक ब्यूटीफुल सोल (अच्छा इंसान) बताया और नरगिस को पछतावा है कि उन्होंने अपनी रिलेशनशिप का शोर नहीं मचाया. नरगिस ने उदय संग रिलेशनशिप पर कहा, 'उदय और मैंने पांच साल तक एक-दूजे को डेट किया और भारत में अबतक मुझे मिले सभी लोगों में से वह सबसे प्यारे इंसान हैं, मैंने कभी भी मीडिया से इस बारे में बात नहीं की, क्योंकि लोगों ने मुझे इस पर चुप रहने का सलाह दी थी, लेकिन मुझे पछतावा है कि क्योंकि मुझे पर्वत की चोटी से अपने प्यार के बारे में खुलकर बताना चाहिए था, कि मैं एक अच्छे इंसान के साथ हूं, इंटरनेट और सोशल मीडिया जाली हैं और मेरे आसपास के लोग नहीं जानते है कि सच क्या है, हमनें उन लोगों की बात मान ली, जो खुद अंदर से बेकार थे.'
नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा कब करीब आए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2014 में नरगिस और उदय करीब आए थे, लेकिन दोनों ने कभी भी मीडिया में इस पर खुलकर नहीं बोला था. वहीं, मिडडे को दिए एक इंटरव्यू में नरगिस ने यहां तक कहा था, 'मैं खुद को दोहरा रही हूं, उदय और मैं एक-दूजे को डेट नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेंगे. भारत में मेरे बहुत कम दोस्त हैं और मैं भाग्यशाली हूं कि उनमें से एक उदय भी हैं.'
बता दें, उदय चोपड़ा से ब्रेकअप के बाद नरगिस न्यूयॉर्क चली गई थीं. उस वक्त कयास लगाए जा रहे थे कि नरगिस दिल टूटने की वजह से भारत से चली गई हैं, लेकिन उनके प्रवक्ता ने कहा था कि एक्ट्रेस अस्वस्थ होने के चलते न्यूयॉर्क गई हैं.
नरगिस फाखरी का वर्कफ्रंट
नरगिस फाखरी को पिछली बार फिल्म 'तोरबाज' (2020) में देखा गया था. उससे पहले साल 2019 में 'अमावस' और साल 2018 में फिल्म '5 वेडिंग्स' में राजकुमार राव के अपोजिट देखा गया था. फिलहाल नरगिस फाखरी कोरोना के बाद से अपने घर न्यूयॉर्क में हैं.
ये भी पढे़ं : जेनिफर लोपेज संग सेल्फी ले रहे फैन को बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक ने दिया धक्का, देखें वीडियो