मुंबई : कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए अभिनेता नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन कुरैशी आगे आए हैं.
उन्होंने यहां जरूरतमंद लोगों को मास्क बांटे हैं. इस नेक कार्य को करने के दौरान दोनों ही कलाकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया.
उन्होंने लोगों को यह भी सुझाव दिया कि चूंकि मार्केट में मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है, ऐसे में वह घर पर ही इन्हें बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी ने कहा, "समाज सेवा की भावना को मेरे परिवार में हमेशा से ही प्राथमिकता दी गई है. मैं भी ऐसा करने की कोशिश करता हूं. मास्क वितरित करने के दौरान मुझे काफी अच्छा लगा कि सकारात्मकता का प्रसार करने में मैं भी हिस्सेदार रहा."
अमरीन इस पर कहती हैं, "मास्क बांटते वक्त उनके चेहरे पर मुस्कुराहट को देखने का अनुभव काफी बेहतरीन रहा. हमारे आसपास कई सारी चीजें हो रही हैं, ऐसे में हम भी क्यों न कुछ बेहतर करें."
पढ़ें : सुशांत की आखिरी को-स्टार संजना सांघी ने एक्टर के लिए लिखा एक इमोशनल नोट
ये दोनों कलाकार फिल्म 'बैड बॉय' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं.
इनपुट-आईएएनएस