ETV Bharat / sitara

'इंडियन आइडल 11': नेहा कक्कड़ को लेकर हुई सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात! - नेहा कक्कड़

बॉलीवुड की फेमस पार्टी सिंगर और 'इंडियन आइडल 11' की जज नेहा कक्कड़ को टविटर पर जमकर मीम्स के जरिए ट्रोल किया जा रहा है.

neha kakkar cry
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 11:16 PM IST

मुंबईः फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ जो सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' की जज भी हैं, वह शो के दौरान अक्सर भावुक नजर आती हैं, कभी-कभी तो उनके आंसू ही निकल पड़ते हैं, खासकर तब जब कोई कंटेस्टेंट अपनी दुख भरी दास्तान सुनाता है.

इस सीजन के ऑडिशन के दौरान एक आंखों से न देख पाने वाले कंटेसटेंट अभिलाष से नेहा ने उनके चेहरे पर लगे चोट के निशान के बारे में पूछा जिसके जवाब में अभिलाष ने अपने साथ हुए भीषण आग वाले एक्सीडेंट के बारे में बताया.

अभिलाष की इसी दिल को छु जाने वाली स्टोरी को सुनकर नेहा कक्कड़ की आंखें भर आईं और वह बहुत भावुक हो गईं.

पढ़ें- नेहा कक्कड़ ने किया इंडियन आइडल सीजन 11 का शुभारंभ

ऐसा पहली बार नहीं है जब शो के दौरान सिंगर की आंखों से आंसू छलक पड़े हों. पिछले सीजन में भी कई बार नेहा को कई मौकों पर भावुक होते हुए देखा गया है.

सिंगर के इस भावुक व्यवहार के बदले इंटरनेट पर खासकर ट्विटर पर मीम्स की बौछार सी हो गई है. टविटर पर कई यूजर्स ने मीम्स के जरिए सिंगर के रोने को ट्रोल किया है.

इस सीजन में नेहा कक्कड़ के साथ म्यूजिक कंपोजर विशाल और अनु मलिक भी जज की कुर्सी पर बैठे हुए हैं. शो के इस सीजन को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं.

मुंबईः फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ जो सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' की जज भी हैं, वह शो के दौरान अक्सर भावुक नजर आती हैं, कभी-कभी तो उनके आंसू ही निकल पड़ते हैं, खासकर तब जब कोई कंटेस्टेंट अपनी दुख भरी दास्तान सुनाता है.

इस सीजन के ऑडिशन के दौरान एक आंखों से न देख पाने वाले कंटेसटेंट अभिलाष से नेहा ने उनके चेहरे पर लगे चोट के निशान के बारे में पूछा जिसके जवाब में अभिलाष ने अपने साथ हुए भीषण आग वाले एक्सीडेंट के बारे में बताया.

अभिलाष की इसी दिल को छु जाने वाली स्टोरी को सुनकर नेहा कक्कड़ की आंखें भर आईं और वह बहुत भावुक हो गईं.

पढ़ें- नेहा कक्कड़ ने किया इंडियन आइडल सीजन 11 का शुभारंभ

ऐसा पहली बार नहीं है जब शो के दौरान सिंगर की आंखों से आंसू छलक पड़े हों. पिछले सीजन में भी कई बार नेहा को कई मौकों पर भावुक होते हुए देखा गया है.

सिंगर के इस भावुक व्यवहार के बदले इंटरनेट पर खासकर ट्विटर पर मीम्स की बौछार सी हो गई है. टविटर पर कई यूजर्स ने मीम्स के जरिए सिंगर के रोने को ट्रोल किया है.

इस सीजन में नेहा कक्कड़ के साथ म्यूजिक कंपोजर विशाल और अनु मलिक भी जज की कुर्सी पर बैठे हुए हैं. शो के इस सीजन को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं.
Intro:Body:

'इंडियन आइडल 11': नेहा कक्कड़ को लेकर हुई सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात!

मुंबईः फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ जो सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' की जज भी हैं, वह शो के दौरान अक्सर भावुक नजर आती हैं, कभी-कभी तो उनके आंसू ही निकल पड़ते हैं, खासकर तब जब कोई कंटेस्टेंट अपनी दुख भरी दास्तान सुनाता है.

इस सीजन के ऑडिशन के दौरान एक आंखों से न देख पाने वाले कंटेसटेंट अभिलाष से नेहा ने उनके चेहरे पर लगे चोट के निशान के बारे में पूछा जिसके जवाब में अभिलाष ने अपने साथ हुए भीषण आग वाले एक्सीडेंट के बारे में बताया.

अभिलाष की इसी दिल को छु जाने वाली स्टोरी को सुनकर नेहा कक्कड़ की आंखें भर आईं और वह बहुत भावुक हो गईं.

ऐसा पहली बार नहीं है जब शो के दौरान सिंगर की आंखों से आंसू छलक पड़े हों. पिछले सीजन में भी कई बार नेहा को कई मौकों पर भावुक होते हुए देखा गया है.

सिंगर के इस भावुक व्यवहार के बदले इंटरनेट पर खासकर ट्विटर पर मीम्स की बौछार सी हो गई है. टविटर पर कई यूजर्स ने मीम्स के जरिए सिंगर के रोने को ट्रोल किया है.

इस सीजन में नेहा कक्कड़ के साथ म्यूजिक कंपोजर विशाल और अनु मलिक भी जज की कुर्सी पर बैठे हुए हैं. शो के इस सीजन को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.