ETV Bharat / sitara

मौनी रॉय शादी के बाद मना रहीं पहली होली, पति सूरज के पैरों पर रंग लगाकर लिया आशीर्वाद - Mouni Roy and Suraj Nambiar holi

मौनी रॉय ने शादी के बाद अपनी पहली होली की तैयारी कर ली है और फैंस को भी शुभकामनाएं दे दी हैं. मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पति सूरज को होली की शुभकामनाएं देते हुए खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं.

Mouni Roy
मौनी रॉय
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 11:39 AM IST

हैदराबाद : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय इस साल अपनी पहली होली पति सूरज नांबियार संग इन्जॉय कर रही हैं. इस खास मौके पर मौनी ने फैंस का दिल जीत लेने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक तस्वीर तो देखते ही उनके फैंस को भा रही हैं. मौनी और सूरज ने इस साल 27 जनवरी को मलयाली और बंगली रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. अब कपल शादी के बाद अपनी पहली होली इन्जॉय कर रहा है.

Mouni Roy
सूरज और मौनी रॉय

मौनी रॉय ने शादी के बाद अपनी पहली होली की तैयारी कर ली है और फैंस को भी शुभकामनाएं दे दी हैं. मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पति सूरज को होली की शुभकामनाएं देते हुए खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. इनमें से एक तस्वीर में मौनी ने भारतीय संस्कार और परंपरा का सटीक उदाहण दिया है.

Mouni Roy
सूरज और मौनी रॉय

इस शानदार तस्वीर में मौनी रॉय पति सूरज के पैरों पर रंग लगाकर उनका आशीर्वाद ले होली की शुभकामनाएं दे रही हैं. मौनी की इस तस्वीर ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है और वह इसे देखते ही लाइक का बटन दबा रहे हैं.

Mouni Roy
सूरज और मौनी रॉय

बाकी की तस्वीरों में मौनी-सूरज का होली पर प्यार देखते ही बन रहा है. कपल ने होली के लिए खास व्हाइट कॉस्ट्यूम चुना है. मौनी-रॉय ने सूरज को तकरीबन तीन साल तक डेट किया और फैंस को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए 27 जनवरी 2022 को शादी रचा ली.

Mouni Roy
सूरज और मौनी रॉय

शादी के बाद मौनी रॉय ने हनीमून इन्जॉय किया और इसके बाद उन्होंने अपनी ससुराल में प्रवेश किया, जहां पूरे रीति-रिवाजों से एक्ट्रेस का गृह-प्रवेश किया गया है. मौनी ने हनीमून से भी अपनी प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर कर फैंस को ढेर सारा प्यार दिया था.

ये भी पढ़ें : Happy Holi 2022: बिग बी से अक्षय कुमार तक, फैंस को होली की शुभकामनाएं दे रहे सेलेब्स

ये भी पढे़ं : Holi 2022: शादी के बाद पहली होली मना रहे ये 8 बॉलीवुड न्यू मैरिड कपल

हैदराबाद : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय इस साल अपनी पहली होली पति सूरज नांबियार संग इन्जॉय कर रही हैं. इस खास मौके पर मौनी ने फैंस का दिल जीत लेने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक तस्वीर तो देखते ही उनके फैंस को भा रही हैं. मौनी और सूरज ने इस साल 27 जनवरी को मलयाली और बंगली रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. अब कपल शादी के बाद अपनी पहली होली इन्जॉय कर रहा है.

Mouni Roy
सूरज और मौनी रॉय

मौनी रॉय ने शादी के बाद अपनी पहली होली की तैयारी कर ली है और फैंस को भी शुभकामनाएं दे दी हैं. मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पति सूरज को होली की शुभकामनाएं देते हुए खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. इनमें से एक तस्वीर में मौनी ने भारतीय संस्कार और परंपरा का सटीक उदाहण दिया है.

Mouni Roy
सूरज और मौनी रॉय

इस शानदार तस्वीर में मौनी रॉय पति सूरज के पैरों पर रंग लगाकर उनका आशीर्वाद ले होली की शुभकामनाएं दे रही हैं. मौनी की इस तस्वीर ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है और वह इसे देखते ही लाइक का बटन दबा रहे हैं.

Mouni Roy
सूरज और मौनी रॉय

बाकी की तस्वीरों में मौनी-सूरज का होली पर प्यार देखते ही बन रहा है. कपल ने होली के लिए खास व्हाइट कॉस्ट्यूम चुना है. मौनी-रॉय ने सूरज को तकरीबन तीन साल तक डेट किया और फैंस को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए 27 जनवरी 2022 को शादी रचा ली.

Mouni Roy
सूरज और मौनी रॉय

शादी के बाद मौनी रॉय ने हनीमून इन्जॉय किया और इसके बाद उन्होंने अपनी ससुराल में प्रवेश किया, जहां पूरे रीति-रिवाजों से एक्ट्रेस का गृह-प्रवेश किया गया है. मौनी ने हनीमून से भी अपनी प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर कर फैंस को ढेर सारा प्यार दिया था.

ये भी पढ़ें : Happy Holi 2022: बिग बी से अक्षय कुमार तक, फैंस को होली की शुभकामनाएं दे रहे सेलेब्स

ये भी पढे़ं : Holi 2022: शादी के बाद पहली होली मना रहे ये 8 बॉलीवुड न्यू मैरिड कपल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.