ETV Bharat / sitara

'मोतीचूर चकनाचूर' का नया पोस्टर रिलीज, नवाज और आतिया लग रहे हैं नवविवाहित जोड़ा - मोतीचूर चकनाचूर का नया पोस्टर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आतिया शेट्टी स्टारर अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के मेकर्स ने गुरूवार को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है जिसमें दोनों एक्टर्स नवविवाहित जोड़ा लग रहे हैं.

motichoor chaknachoor new poster
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 8:32 PM IST

मुंबईः नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आतिया शेट्टी स्टारर अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के मेकर्स ने गरूवार को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है जिसमें नवाज और आतिया नए शादी शुदा कपल की तरह नजर आ रहे हैं.

मेलोडियस गाना छोटी छोटी गल रिलीज करने के बाद फिल्म के नए पोस्टर में मजाकिया फैमिली नजर आ रही है.

पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सोफे पर बैठे हुए हैं और उनके मुंह में लड्डू है, उनके बगल में बैठीं हैं आतिया शेट्टी जो इस आवभगत से चिढ़ी हुईं हैं.

पोस्टर को देखकर लगता है कि यह शादी से पहले की रसम है जहां उनके परिवार खुश लग रहे हैं.

पढ़ें- 'मोतीचूर चकनाचूर' का नया गाना 'छोटी छोटी गल' रिलीज

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आतिया शेट्टी... नया पोस्टर ...मोतीचूर चकनाचूर... देबामित्रा बिसवाल द्वारा डायरेक्टेड... 15 नवंबर 2019 को रिलीज.'

नवाज और आतिया के अलावा फिल्म में विभा छिब्बर, नवनी परिहार, विवेक मिश्रा, करूणा पांडे, संजीव वत्स, अभिषेक रावत, सपना सांद और उषा नागर भी अहम रोल्स में हैं.फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो रही है.

मुंबईः नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आतिया शेट्टी स्टारर अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के मेकर्स ने गरूवार को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है जिसमें नवाज और आतिया नए शादी शुदा कपल की तरह नजर आ रहे हैं.

मेलोडियस गाना छोटी छोटी गल रिलीज करने के बाद फिल्म के नए पोस्टर में मजाकिया फैमिली नजर आ रही है.

पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सोफे पर बैठे हुए हैं और उनके मुंह में लड्डू है, उनके बगल में बैठीं हैं आतिया शेट्टी जो इस आवभगत से चिढ़ी हुईं हैं.

पोस्टर को देखकर लगता है कि यह शादी से पहले की रसम है जहां उनके परिवार खुश लग रहे हैं.

पढ़ें- 'मोतीचूर चकनाचूर' का नया गाना 'छोटी छोटी गल' रिलीज

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आतिया शेट्टी... नया पोस्टर ...मोतीचूर चकनाचूर... देबामित्रा बिसवाल द्वारा डायरेक्टेड... 15 नवंबर 2019 को रिलीज.'

नवाज और आतिया के अलावा फिल्म में विभा छिब्बर, नवनी परिहार, विवेक मिश्रा, करूणा पांडे, संजीव वत्स, अभिषेक रावत, सपना सांद और उषा नागर भी अहम रोल्स में हैं.फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो रही है.
Intro:Body:

'मोतीचूर चकनाचूर' का नया पोस्टर रिलीज, नवाज और आतिया लग रहे हैं नवविवाहित जोड़ा

मुंबईः नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आतिया शेट्टी स्टारर अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के मेकर्स ने गरूवार को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है जिसमें नवाज और आतिया नए शादी शुदा कपल की तरह नजर आ रहे हैं.

मेलोडियस गाना छोटी छोटी गल रिलीज करने के बाद फिल्म के नए पोस्टर में मजाकिया फैमिली नजर आ रही है.

पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सोफे पर बैठे हुए हैं और उनके मुंह में लड्डू है, उनके बगल में बैठीं हैं आतिया शेट्टी जो इस आवभगत से चिढ़ी हुईं हैं.

पोस्टर को देखकर लगता है कि यह शादी से पहले की रसम है जहां उनके परिवार खुश लग रहे हैं.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आतिया शेट्टी... नया पोस्टर ...मोतीचूर चकनाचूर... देबामित्रा बिसवाल द्वारा डायरेक्टेड... 15 नवंबर 2019 को रिलीज.'

नवाज और आतिया के अलावा फिल्म में विभा छिब्बर, नवनी परिहार, विवेक मिश्रा, करूणा पांडे, संजीव वत्स, अभिषेक रावत, सपना सांद और उषा नागर भी अहम रोल्स में हैं.

फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो रही है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.