हैदराबाद : सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अभिनेता ने फिल्म का अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.
ट्रेलर में सलमान को एक अंडरकवर पुलिस वाले के किरदार में दिखाई दे रहे हैं जो कि शहर में फैले ड्रग्स के कारोबोर को साफ करने के मिशन पर हैं. ऐसा करने के दौरान उनका सामना फिल्म के विलेन से होता है जिसका किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें :थलपति विजय स्टारर 'मास्टर' के रीमेक में नजर आ सकते हैं सलमान खान
ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडीज और सलमान के डांस नंबर की झलक भी देखने को मिल रही है. दिशा पाटनी फिल्म में सलमान की लव इंटरेस्ट के रोल में हैं. ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म पूर्ण मनोरंजन और एक्शन से भरपूर लग रही है. फिल्म में जैकी श्रॉफ भी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लगाये गये प्रतिबंधों के चलते राधे की रिलीज को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही थी. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की है कि फिल्म 13 मई को देश-विदेश में सिनेमाघर में रिलीज होगी, वहीं फिल्म डीजिटली जीप्लेक्स पर भी उपलब्ध होगी.