मुंबईः मैन वर्सेज वाइल्ड के स्पेशल एपिसोड में जहां एडवेंचरर बियर ग्रिल्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी उपस्थित हैं, उसने एक्टिव चैनल्स पर सबसे ज्यादा स्लॉट व्यूवरशिप का रिकॉर्ड के साथ इतिहास बनाया है.
स्लॉट व्यूवरशिप 3.69 मिलियन तक बढ़ गई जिसने जीएफसी लीडर स्टार प्लस की व्यूवरशिप 3.67 मिलियन इम्प्रेशन् को भी पछाड़ दिया है.
डिस्कवरी नेटवर्क के 12 चैनल्स पर प्रसारित हुए शो ने इंफोटेंमेंट जोनर में भी 6.1 मिलियन की ट्यून-इन व्यूवरशिप के साथ सबसे ज्यादा स्लॉट हासिल किया है. जो कि डिस्कवरी का पिछले 4 हफ्तों की तुलना में 15 गुना ज्यादा है.
पढ़ें- Man Vs Wild: ग्रिल्स ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- बिना घबराए पूरा किया सफर
डिस्कवरी 3.05 मिलियन इम्प्रेशन्स के साथ स्टार पल्स(3.67 मिलियन) और जी(3.3 मिलियन) के बाद तीसरे नंबर पर आ गई है.
डिस्कवरी नेटवर्क का पूरा मिलाकर शो की रीच 42.7 मिलियन थी जिसमें डीडी नेशनल का प्रसारण भी शामिल है. मैन वर्सेज वाइल्ड के स्पेशल एडिसन को डिस्कवरी नेटवर्क के सभी चैनलों पर 179 देशों में प्रसारित किया गया था.
साउथ एशिया डिस्कवरी की मैनेजिंग डायरेक्टर मेघा टाटा ने कहा, मैन वर्सेज वाइल्ड का ऐतिहासिक एपिसोड मुख्यतः वाइल्ड लाइफ को बचाने के महत्व के बारे में और लोगों को एंवार्मेटंल चेंजेंस से आगाह करने के ऊपर था. इस मायने में, यह एक टीवी शो से ज्यादा था.
शो की सक्सेस की सेलिब्रेशन के लिए डिस्कवरी इंडिया टाइगर संरक्षण के और वाइल्ड लाइफ संरक्षण के लिए डोनेशन देगी.