मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार इरफान खान 29 अप्रैल को दुनिया से रुखसत हो गए. अपने अभिनय और कमाल की शख्सियत से लोगों के दिलों में अलग जगह बना चुके इरफान का जाना सभी को अंदर तक झकझोर गया. वहीं उनके निधन के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की है.
हाल ही में इरफान खान की फिल्म 'कारवां' की को-स्टार एक्ट्रेस मिथिला पालकर ने भी उन्हें अंतिम विदाई दी है. मिथिला ने इरफान के लिए एक बेहद खूबसूरत गीत गाया है. मिथिला के गाए इस गीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मिथिला, इरफान खान के साथ 2018 में आई फिल्म 'कारवां' में नजर आई थीं. इन दोनों की खट्टी-मीठी केमिस्ट्री ने सभी को खूब हंसाया और इमोशनल भी किया था. वहीं इरफान खान के निधन की खबर ने मिथिला पालकर को भी गहरा सदमा दिया है.
मिथिला भी इरफान की शख्सियत से काफी प्रभावित थीं. उन्होंने अपने अंदाज में फिल्म 'कारवां' का ही एक गीत गाकर इरफान को अंतिम विदाई दी है. इस फिल्म में इरफान ने 'शौकत' का किरदार निभाया था.
वीडियो के कैप्शन में मिथिला ने लिखा- 'हे शौकत, ये #SingSongSaturday आपके लिए डेडिकेटेड है. मैं हमेशा की तरह गाने और स्ट्रमिंग के बीच संघर्ष कर रही हूं लेकिन सीखने की कोशिश कर रही हूं ताकि मैं आपको अपनी बिनाका गीतमाला से एक आखिरी बार परेशान कर सकूं. खुश रहना, जहां भी हो...खुदा हाफिज... प्यार.. तान्या'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मिथिला पालकर के इरफान खान के ट्रिब्यूट देने के इस अंदाज को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं. उनके उनकी मीठी आवाज के लिए तारीफें मिल रही हैं. वहीं मिथिला के इस वीडियो पर उनके फॉलोवर्स ने भी इरफान खान की आत्मा को शांति देने की कामना की है.