ETV Bharat / sitara

'मिशन मंगल' होगी हांगकांग में रिलीज - मिशन मंगल को मिली हांगकांग की रिलीज

अभिनेता अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर मल्टीस्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' अब हांगकांग के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

mission mangal gets theartical release in hongkong
मिशन मंगल
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 7:45 PM IST

मुंबईः अक्षय कुमार ने गुरूवार को अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मिशन मंगल' का पोस्टर शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म अब हॉंगकॉंग में रिलीज होने वाली है.

52 वर्षीय अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर लोकल ऑडियंस के लिए फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और गर्व के साथ लिखा, '#मिशन मंगल अब कंटोनीज सब्टाइटल के साथ पूरे हॉंगकॉंग के थिएटर्स में रिलीज होगी. @balanvidya @taapsee @aslisona @nithamenen @thesharmanjoshi @iamkritikulhari #जगन शक्ति @foxstarhindi #केप ऑफ गुड फिल्म्स #हॉप प्रोडक्शन्स.'

जगन शक्ति के निर्देशन में बनी फिल्म की मल्टीस्टारर कास्ट में तापसी पन्नू, विद्या बालन,सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी, एच जी दत्तात्रेय और शरमन जोशी लीड रोल्स में हैं.

'मिशन मंगल' हाल ही में इंडिया के स्पेस सेंटर इसरो के मास ऑर्बिटर मिशन या मंगलयान मिशन के बारे में कल्पनात्मक कहानी है, मंगलयान को 2013 में लॉन्च किया गया था.

पढ़ें- 'गुड न्यूज' बनीं अक्षय कुमार की 100 करोड़ वाली लगातार चौथी फिल्म

इसके अलावा हाल ही में अभिनेता की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, और इसी के साथ 'गुड न्यूज' अक्की की लगातार चौथी 100 करोड़ पार करने वाली फिल्म बन गई.

फिल्म ने साल 2020 के पहले दिन 22.50 करोड़ का बिजनेस किया और इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 117.10 करोड़ तक जा पहुंचा.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.

  • #GoodNewwz is 💯 Not Out... Hits the ball out of the park on Day 6... Ends 2019 with #GoodNewwz... Begins 2020 with #GoodNewwz... Fri 17.56 cr, Sat 21.78 cr, Sun 25.65 cr, Mon 13.41 cr, Tue 16.20 cr, Wed 22.50 cr. Total: ₹ 117.10 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
'गुड न्यूज' के अलावा साल 2019 में अभिनेता की बाकी तीन फिल्मों 'हाउसफुल 4', 'केसरी' और 'मिशन मंगल' ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः अक्षय कुमार ने गुरूवार को अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मिशन मंगल' का पोस्टर शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म अब हॉंगकॉंग में रिलीज होने वाली है.

52 वर्षीय अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर लोकल ऑडियंस के लिए फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और गर्व के साथ लिखा, '#मिशन मंगल अब कंटोनीज सब्टाइटल के साथ पूरे हॉंगकॉंग के थिएटर्स में रिलीज होगी. @balanvidya @taapsee @aslisona @nithamenen @thesharmanjoshi @iamkritikulhari #जगन शक्ति @foxstarhindi #केप ऑफ गुड फिल्म्स #हॉप प्रोडक्शन्स.'

जगन शक्ति के निर्देशन में बनी फिल्म की मल्टीस्टारर कास्ट में तापसी पन्नू, विद्या बालन,सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी, एच जी दत्तात्रेय और शरमन जोशी लीड रोल्स में हैं.

'मिशन मंगल' हाल ही में इंडिया के स्पेस सेंटर इसरो के मास ऑर्बिटर मिशन या मंगलयान मिशन के बारे में कल्पनात्मक कहानी है, मंगलयान को 2013 में लॉन्च किया गया था.

पढ़ें- 'गुड न्यूज' बनीं अक्षय कुमार की 100 करोड़ वाली लगातार चौथी फिल्म

इसके अलावा हाल ही में अभिनेता की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, और इसी के साथ 'गुड न्यूज' अक्की की लगातार चौथी 100 करोड़ पार करने वाली फिल्म बन गई.

फिल्म ने साल 2020 के पहले दिन 22.50 करोड़ का बिजनेस किया और इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 117.10 करोड़ तक जा पहुंचा.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.

  • #GoodNewwz is 💯 Not Out... Hits the ball out of the park on Day 6... Ends 2019 with #GoodNewwz... Begins 2020 with #GoodNewwz... Fri 17.56 cr, Sat 21.78 cr, Sun 25.65 cr, Mon 13.41 cr, Tue 16.20 cr, Wed 22.50 cr. Total: ₹ 117.10 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
'गुड न्यूज' के अलावा साल 2019 में अभिनेता की बाकी तीन फिल्मों 'हाउसफुल 4', 'केसरी' और 'मिशन मंगल' ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:

'मिशन मंगल' होगी हॉंगकॉंग में रिलीज

मुंबईः अक्षय कुमार ने गुरूवार को अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मिशन मंगल' का पोस्टर शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म अब हॉंगकॉंग में रिलीज होने वाली है.

52 वर्षीय अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर लोकल ऑडियंस के लिए फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और गर्व के साथ लिखा, '#मिशन मंगल अब कंटोनीज सब्टाइटल के साथ पूरे हॉंगकॉंग के थिएटर्स में रिलीज होगी. @balanvidya @taapsee @aslisona @nithamenen @thesharmanjoshi @iamkritikulhari #जगन शक्ति @foxstarhindi #केप ऑफ गुड फिल्म्स  #हॉप प्रोडक्शन्स.'

जगन शक्ति के निर्देशन में बनी फिल्म की मल्टीस्टारर कास्ट में तापसी पन्नू, विद्या बालन,सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी, एच जी दत्तात्रेय और शरमन जोशी लीड रोल्स में हैं.

'मिशन मंगल' हाल ही में इंडिया के स्पेस सेंटर इसरो के मास ऑर्बिटर मिशन या मंगलयान मिशन के बारे में कल्पनात्मक कहानी है, मंगलयान को 2013 में लॉन्च किया गया था.

इसके अलावा हाल ही में अभिनेता की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, और इसी के साथ 'गुड न्यूज' अक्की की लगातार चौथी 100 करोड़ पार करने वाली फिल्म बन गई.

फिल्म ने साल 2020 के पहले दिन 22.50 करोड़ का बिजनेस किया और इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 117.10 करोड़ तक जा पहुंचा.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.

'गुड न्यूज' के अलावा साल 2019 में अभिनेता की बाकी तीन फिल्मों 'हाउसफुल 4', 'केसरी' और 'मिशन मंगल' ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.