ETV Bharat / sitara

'मीनल मुरली' के सेट पर हुई तोड़-फोड़, निर्माता करेंगे कानूनी कार्रवाई - टोविनो थॉमस मीनल मुरली

आगामी मलयालम फिल्म 'मीनल मुरली' के सेट पर बीते दिन तोड़ फोड़ हुई. अभिनेता टोविनो थॉमस ने टूटे हुए सेट की तस्वीरें और नोट साझा करते हुए कट्टरपंथी समूहों द्वारा ऐसी हरकत करने का इशारा किया.

minnal murali set vandalised, ETVbharat
'मीनल मुरली' के सेट पर हुई तोड़-फोड़, निर्माता करेंगे कानूनी कार्रवाई
author img

By

Published : May 26, 2020, 3:02 PM IST

केरल : आगामी मलयालम फिल्म 'मीनल मुरली' (Minnal murali) के सेट पर तोड़-फोड़ की गई है और अभिनेता टोविनो थॉमस के अनुसार हमला करने वाले जातिवाद को मानने वाले समूह के लोग थे. निर्माता ने फैसाल किया है कि वे कानूनी कार्रवाई करेंगे.

टोविनो ने ट्विटर पर नोट शेयर किया और टूटे-फूटे सेट की तस्वीरें भी साझा की. उन्होंने उस जगह की भी तस्वीर साझा की जहां बाद में शूट किया जाना था.

नोट में अभिनेता ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई है.

उन्होंने नोट में लिखा, 'मीनल मुरली के पहले शेड्यूल का वायनाड में काम शुरू हुआ था जब दूसरे शेड्यूल के लिए कंस्ट्रक्शन चालू किया गया.... हमारे पास सभी संस्थाओं के जरूरी आदेश थे.'

उन्होंने आगे बताया की चर्च का निर्माण काफी महंगे खर्च से किया गया था.

अभिनेता ने आगे कहा कि इस तोड़-फोड़ के पीछे की वजह साफ नहीं की गई, उन्होंने लिखा, 'ऐसी प्रचलित अनिश्चितता है कि सेट पर तोड़-फोड़ जातीवादी समूहों ने बीते दिन की है. हमें अभी भी इस हरकत का कारण समझ में नहीं आ रहा है.'

किसी व्यक्ति और फिल्म का नाम लिए बिना टोविनो ने देश के उत्तर भारत में सेट पर होने वाले हमलों के उदाहरण दिए.

उन्होंने लिखा, 'हमने सुना है कि उत्तर भारत में धार्मिक कट्टरपंथी सेट तोड़ देते हैं. अब ये यहां भी हो रहा है.'

पढ़ें- 'दबंग' की बनेगी एनिमेटेड सीरीज, नए अवतार में नजर आएंगे चुलबुल पांडे

ट्वीट के कैप्शन में अभिनेता ने बताया कि इस घटना से पूरी टीम चिंता और तनाव में है.

(इनपुट- आईएएनएस)

केरल : आगामी मलयालम फिल्म 'मीनल मुरली' (Minnal murali) के सेट पर तोड़-फोड़ की गई है और अभिनेता टोविनो थॉमस के अनुसार हमला करने वाले जातिवाद को मानने वाले समूह के लोग थे. निर्माता ने फैसाल किया है कि वे कानूनी कार्रवाई करेंगे.

टोविनो ने ट्विटर पर नोट शेयर किया और टूटे-फूटे सेट की तस्वीरें भी साझा की. उन्होंने उस जगह की भी तस्वीर साझा की जहां बाद में शूट किया जाना था.

नोट में अभिनेता ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई है.

उन्होंने नोट में लिखा, 'मीनल मुरली के पहले शेड्यूल का वायनाड में काम शुरू हुआ था जब दूसरे शेड्यूल के लिए कंस्ट्रक्शन चालू किया गया.... हमारे पास सभी संस्थाओं के जरूरी आदेश थे.'

उन्होंने आगे बताया की चर्च का निर्माण काफी महंगे खर्च से किया गया था.

अभिनेता ने आगे कहा कि इस तोड़-फोड़ के पीछे की वजह साफ नहीं की गई, उन्होंने लिखा, 'ऐसी प्रचलित अनिश्चितता है कि सेट पर तोड़-फोड़ जातीवादी समूहों ने बीते दिन की है. हमें अभी भी इस हरकत का कारण समझ में नहीं आ रहा है.'

किसी व्यक्ति और फिल्म का नाम लिए बिना टोविनो ने देश के उत्तर भारत में सेट पर होने वाले हमलों के उदाहरण दिए.

उन्होंने लिखा, 'हमने सुना है कि उत्तर भारत में धार्मिक कट्टरपंथी सेट तोड़ देते हैं. अब ये यहां भी हो रहा है.'

पढ़ें- 'दबंग' की बनेगी एनिमेटेड सीरीज, नए अवतार में नजर आएंगे चुलबुल पांडे

ट्वीट के कैप्शन में अभिनेता ने बताया कि इस घटना से पूरी टीम चिंता और तनाव में है.

(इनपुट- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.