ETV Bharat / sitara

ऋषि कपूर-इरफान खान के निधन पर केआरके ने किया भद्दा ट्वीट, मिलाप ने कहा- 'हमने ही इसे पर दिए हैं..' - ऋषि कपूर का निधन

कमाल आर खान उर्फ केआरके ने ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर मजाकिया अंदाज में भद्दी टिप्पणी की जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई. निर्देशक मिलाप जावेरी ने भी गुस्सा जाहिर किया और लिखा कि 'मुझे अफसोस है कि मैं इस आदमी का दोस्त था.'

ETVbharat
ऋषि और इरफान के निधन पर केआरके ने किया भद्दा ट्वीट, मिलाप जावेरी ने कहा- 'हमने ही इसे पर दिए हैं..'
author img

By

Published : May 1, 2020, 9:48 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड निर्देशक मिलाप जावेरी ने अपने ट्विटर पर बीते दिन पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि केआके यानि कमाल आर खान को 'हमने ही पर दिए हैं और इस दुखद समय में भी ऐसी बातें कहने की हिम्मत भी.'

दरअसल जावेरी का यह ट्वीट केआरके के वायरल ट्वीट्स के जवाब में आया. केआरके ने बॉलीवुड के दो चहीते सितारों के निधन के बाद ट्वीट किया था, 'गंभीरता से एक बात, मैंने कुछ दिनों पहले कहा था कि #कोरोना बिना कुछ मशहूर लोगों को लिए बिना नहीं जाएगा. मैंने नाम नहीं लिखे क्योंकि लोग मुझे गालियां देते. लेकिन मैं जानता था कि इरफान और ऋषि जाएंगे. और मैं जानता हूं कि अगला कौन है.'

ETVbharat
KRK recent deleted tweet

इसके अलावा भी उन्होंने कई ट्वीट्स किए जिसकी बहुत आलोचना हो रही हैं.

एक में उन्होंने लिखा था, 'ऋषि कपूर को एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं बस उनसे यह कहना चाहता हूं - सर ठीक होकर वापस आना. निकल मत लेना, क्योंकि दारू की दुकान बस 2-3 दिन में खुलने ही वाली है.' यह ट्वीट ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद का है.

ETVbharat
KRK old and deleted tweets

केआरके ने पहले भी कई भद्दे कमेंट्स किए जिससे लोग आहत हुए. इनमें 'सत्यमेव जयते' निर्देशक मिलाप जावेरी भी शामिल हैं.

उन्होंने गुस्से में लिखा, 'यह आदमी केआरके नकारात्मकता से भरा हुआ है और बतौर इंडस्ट्री हमने ही इसे ऐसे वक्त में भी वाहियात होने के लिए पर दिए हैं. मैं अतीत में इसका दोस्त होने पर अफसोस करता हूं. मैंने अपनी गलती से सीख लिया. उम्मीद है आप भी सीखें.'

  • This person KRK feeds on negativity and we as an industry have given him wings and the guts to be rude, disrespectful and obnoxious even in sad times like these. I myself was guilty of being friendly to him in the past. I learnt from my mistake. Hope the rest of you do too 🙏

    — Milap (@zmilap) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लगता है कि इतनी आलोचनाओं के बाद केआरके ने वे ट्वीट्स डिलिट कर दिए हैं, क्योंकि वर्तमान में उनके हैंडल पर ये ट्वीट्स नहीं है. लेकिन उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए एक हालिया ट्वीट में लिखा कि 'मैंने किसी को नहीं कहा कि मुझे फॉलो करो. अगर मेरे विचारों से दिक्कत है तो चले जाओ.'

पढ़ें- इन फिल्मों को पूरा करने से पहले ही अलविदा कह गए ऋषि कपूर!

दुनिया ने और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले दो दिनों में अपने दो बड़े वेटरन स्टार इरफान खान और ऋषि कपूर को हमेशा के लिए खो दिया है और इस वजह से सभी शोक में डूबे हुए हैं.

मुंबईः बॉलीवुड निर्देशक मिलाप जावेरी ने अपने ट्विटर पर बीते दिन पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि केआके यानि कमाल आर खान को 'हमने ही पर दिए हैं और इस दुखद समय में भी ऐसी बातें कहने की हिम्मत भी.'

दरअसल जावेरी का यह ट्वीट केआरके के वायरल ट्वीट्स के जवाब में आया. केआरके ने बॉलीवुड के दो चहीते सितारों के निधन के बाद ट्वीट किया था, 'गंभीरता से एक बात, मैंने कुछ दिनों पहले कहा था कि #कोरोना बिना कुछ मशहूर लोगों को लिए बिना नहीं जाएगा. मैंने नाम नहीं लिखे क्योंकि लोग मुझे गालियां देते. लेकिन मैं जानता था कि इरफान और ऋषि जाएंगे. और मैं जानता हूं कि अगला कौन है.'

ETVbharat
KRK recent deleted tweet

इसके अलावा भी उन्होंने कई ट्वीट्स किए जिसकी बहुत आलोचना हो रही हैं.

एक में उन्होंने लिखा था, 'ऋषि कपूर को एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं बस उनसे यह कहना चाहता हूं - सर ठीक होकर वापस आना. निकल मत लेना, क्योंकि दारू की दुकान बस 2-3 दिन में खुलने ही वाली है.' यह ट्वीट ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद का है.

ETVbharat
KRK old and deleted tweets

केआरके ने पहले भी कई भद्दे कमेंट्स किए जिससे लोग आहत हुए. इनमें 'सत्यमेव जयते' निर्देशक मिलाप जावेरी भी शामिल हैं.

उन्होंने गुस्से में लिखा, 'यह आदमी केआरके नकारात्मकता से भरा हुआ है और बतौर इंडस्ट्री हमने ही इसे ऐसे वक्त में भी वाहियात होने के लिए पर दिए हैं. मैं अतीत में इसका दोस्त होने पर अफसोस करता हूं. मैंने अपनी गलती से सीख लिया. उम्मीद है आप भी सीखें.'

  • This person KRK feeds on negativity and we as an industry have given him wings and the guts to be rude, disrespectful and obnoxious even in sad times like these. I myself was guilty of being friendly to him in the past. I learnt from my mistake. Hope the rest of you do too 🙏

    — Milap (@zmilap) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लगता है कि इतनी आलोचनाओं के बाद केआरके ने वे ट्वीट्स डिलिट कर दिए हैं, क्योंकि वर्तमान में उनके हैंडल पर ये ट्वीट्स नहीं है. लेकिन उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए एक हालिया ट्वीट में लिखा कि 'मैंने किसी को नहीं कहा कि मुझे फॉलो करो. अगर मेरे विचारों से दिक्कत है तो चले जाओ.'

पढ़ें- इन फिल्मों को पूरा करने से पहले ही अलविदा कह गए ऋषि कपूर!

दुनिया ने और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले दो दिनों में अपने दो बड़े वेटरन स्टार इरफान खान और ऋषि कपूर को हमेशा के लिए खो दिया है और इस वजह से सभी शोक में डूबे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.