ETV Bharat / sitara

'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज, दमदार नजर आती है कहानी

स्वच्छता पर आधारित फिल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 2.30 मिनट का यह ट्रेलर काफी दमदार है.

मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 1:22 PM IST

हैदराबाद : कई दिनों से विवादों में चल रही फिल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बता दें कि ये फिल्म स्वच्छता पर आधारित है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म का 2.30 मिनट का ट्रेलर दर्शक पर अपना असर छोड़ रहा है.


क्या है ट्रेलर में खास......
ट्रेलर को देखकर इस फिल्म की कहानी समझ आती है कि 8 साल का एक लड़का कन्हैया अपनी मां के साथ मुंबई की स्लम में रहता है, लेकिन उनकी जिंदगी में बदलाव तब आता है. जब खुले में शौच के लिए जाने पर उसकी मां के साथ दुष्कर्म हो जाता है. इसके बाद कनु मां के लिए शौचालय बनवाने प्राइम मिनिस्टर को खत लिखता है और पूछता है- "आपकी मां के साथ ऐसा होता तो आपको कैसा लगता?"

mere pyare prime minister
मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
undefined


ऐसे मिला था फिल्म का आइडिया.......
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का आइडिया राकेश ओमप्रकाश मेहरा को "भाग मिल्खा भाग" की शूटिंग के दौरान आया था. जब वे शूटिंग खत्म करने के बाद सुबह 4 बजे के आस-पास फिल्म सिटी के पास बने एक स्लम से गुजर रहे थे. जहां बड़ी तादाद में महिलाएं खुले में शौच कर रहीं थीं, लेकिन एक गाड़ी आती देख वे तुरंत वहां से हट गईं. राकेश ने बताया कि देश में महिलाओं से 50 फीसदी रेप केस खुले में शौच के लिए होते हैं.

मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
undefined


फिल्म की स्टार कास्ट.....
फिल्म में अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अल्बिज़ुरी और नचिकेत पूर्णापत्रे जैसे कलाकार नजर आएंगे. नीतिश इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है और लिरिक्स गुलजार ने लिखे हैं. डॉ. जयंतीलाल गडा (पेन) और पीवीआर सिनेमा ने मिलकर किया है. यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज होगी.


फिल्म से जुड़ा विवाद भी.....
रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' को लेकर काफी दिनों से एक विवाद बना हुआ है. राइटर मनोज मैरता ने फिल्म में क्रेडिट न देने का आरोप लगाया है. ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. इससे पहले स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन की डिस्प्यूट सेटलमेंट कमेटी मनोज के हक में फैसला सुना चुकी है. रोम फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की स्क्रीनिंग कर दी गई है. मनोज का आरोप है कि फिल्म में उनका नाम बतौर स्क्रीन राइटर नहीं दिया जा रहा है, जबकि स्टोरी और स्क्रीनप्ले उनका है.

undefined
undefined

हैदराबाद : कई दिनों से विवादों में चल रही फिल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बता दें कि ये फिल्म स्वच्छता पर आधारित है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म का 2.30 मिनट का ट्रेलर दर्शक पर अपना असर छोड़ रहा है.


क्या है ट्रेलर में खास......
ट्रेलर को देखकर इस फिल्म की कहानी समझ आती है कि 8 साल का एक लड़का कन्हैया अपनी मां के साथ मुंबई की स्लम में रहता है, लेकिन उनकी जिंदगी में बदलाव तब आता है. जब खुले में शौच के लिए जाने पर उसकी मां के साथ दुष्कर्म हो जाता है. इसके बाद कनु मां के लिए शौचालय बनवाने प्राइम मिनिस्टर को खत लिखता है और पूछता है- "आपकी मां के साथ ऐसा होता तो आपको कैसा लगता?"

mere pyare prime minister
मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
undefined


ऐसे मिला था फिल्म का आइडिया.......
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का आइडिया राकेश ओमप्रकाश मेहरा को "भाग मिल्खा भाग" की शूटिंग के दौरान आया था. जब वे शूटिंग खत्म करने के बाद सुबह 4 बजे के आस-पास फिल्म सिटी के पास बने एक स्लम से गुजर रहे थे. जहां बड़ी तादाद में महिलाएं खुले में शौच कर रहीं थीं, लेकिन एक गाड़ी आती देख वे तुरंत वहां से हट गईं. राकेश ने बताया कि देश में महिलाओं से 50 फीसदी रेप केस खुले में शौच के लिए होते हैं.

मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
undefined


फिल्म की स्टार कास्ट.....
फिल्म में अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अल्बिज़ुरी और नचिकेत पूर्णापत्रे जैसे कलाकार नजर आएंगे. नीतिश इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है और लिरिक्स गुलजार ने लिखे हैं. डॉ. जयंतीलाल गडा (पेन) और पीवीआर सिनेमा ने मिलकर किया है. यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज होगी.


फिल्म से जुड़ा विवाद भी.....
रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' को लेकर काफी दिनों से एक विवाद बना हुआ है. राइटर मनोज मैरता ने फिल्म में क्रेडिट न देने का आरोप लगाया है. ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. इससे पहले स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन की डिस्प्यूट सेटलमेंट कमेटी मनोज के हक में फैसला सुना चुकी है. रोम फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की स्क्रीनिंग कर दी गई है. मनोज का आरोप है कि फिल्म में उनका नाम बतौर स्क्रीन राइटर नहीं दिया जा रहा है, जबकि स्टोरी और स्क्रीनप्ले उनका है.

undefined
undefined
KEYWORDS: Priyanka Chopra, Priyanka chopra jonas, priyanka chopra wax statue, priyanka chopra madame Tussauds, priyanka wax statue new york, Priyanka chopra new york, priyanka chopta statue new york, 2016 Emmy Awards

Priyanka Chopra gets wax statue at Madame Tussauds         

DESCRIPTION: Actress-producer Priyanka Chopra has unveiled her wax figure in Madame Tussauds here and says it will be followed by a launch in three other countries. In Instagram stories, she said that the process began six months back, and shared clips showing the team of Madame Tussauds taking her measurements and working together to get the statue done in a perfect way. In the figure in New York, she is seen wearing a red flowing gown, bringing back memories of her red iconic look from the 2016 Emmy Awards.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.