ETV Bharat / sitara

'मेंटल है क्या' के टाइटल पर आपत्ति को लेकर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात...

कुछ मनोचिकित्सकों ने इस फिल्म के टाइटल पर आपत्ति व्यक्त की थी और कहा कि कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीत इस फिल्म में मानसिक रूप से बीमार लोगों का अपमान हुआ है.

Ekta on Mental Hai Kya controversy
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 6:15 PM IST

मुंबई: फिल्म 'मेंटल है क्या' की निर्माता एकता कपूर का मानना है कि उनकी आगामी फिल्म किसी की भावनाओं को आहत करती नहीं दिख रही है क्योंकि इसमें मानसिक रूप से बीमार लोगों के प्रति पूरी संवेदनशीलता दिखाई गए है.

दरअसल, कुछ मनोचिकित्सकों ने इस फिल्म के टाइटल पर आपत्ति व्यक्त की थी और कहा कि कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीत इस फिल्म में मानसिक रूप से बीमार लोगों का अपमान हुआ है.

इसी कड़ी में एकता ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए लिखा, "यह फिल्म मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगों को किसी प्रकार आहत नहीं करती है और इस फिल्म का शीर्षक किसी के भावनाओं का अपमान नहीं करता दिख रहा है."

  • DISCLAIMER :D film in no way marginalises d mental health community & d title of our film doesn’t intend 2 disregard any1 sentiments. It is sensitive towards d issue of mental illness. A fictional thriller dat encourages you 2 celebrate Ur uniqueness & embrace Ur individuality. https://t.co/DdCpXHraf7

    — Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) June 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
प्रकाश कोवेलामुडी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

मुंबई: फिल्म 'मेंटल है क्या' की निर्माता एकता कपूर का मानना है कि उनकी आगामी फिल्म किसी की भावनाओं को आहत करती नहीं दिख रही है क्योंकि इसमें मानसिक रूप से बीमार लोगों के प्रति पूरी संवेदनशीलता दिखाई गए है.

दरअसल, कुछ मनोचिकित्सकों ने इस फिल्म के टाइटल पर आपत्ति व्यक्त की थी और कहा कि कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीत इस फिल्म में मानसिक रूप से बीमार लोगों का अपमान हुआ है.

इसी कड़ी में एकता ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए लिखा, "यह फिल्म मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगों को किसी प्रकार आहत नहीं करती है और इस फिल्म का शीर्षक किसी के भावनाओं का अपमान नहीं करता दिख रहा है."

  • DISCLAIMER :D film in no way marginalises d mental health community & d title of our film doesn’t intend 2 disregard any1 sentiments. It is sensitive towards d issue of mental illness. A fictional thriller dat encourages you 2 celebrate Ur uniqueness & embrace Ur individuality. https://t.co/DdCpXHraf7

    — Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) June 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
प्रकाश कोवेलामुडी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
Intro:Body:

मुंबई: फिल्म 'मेंटल है क्या' की निर्माता एकता कपूर का मानना है कि उनकी आगामी फिल्म किसी की भावनाओं को आहत करती नहीं दिख रही है क्योंकि इसमें मानसिक रूप से बीमार लोगों के प्रति पूरी संवेदनशीलता दिखाई गए है.

दरअसल, कुछ मनोचिकित्सकों ने इस फिल्म के टाइटल पर आपत्ति व्यक्त की थी और कहा कि कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीत इस फिल्म में मानसिक रूप से बीमार लोगों का अपमान हुआ है.

इसी कड़ी में एकता ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए लिखा, "यह फिल्म मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगों को किसी प्रकार आहत नहीं करती है और इस फिल्म का शीर्षक किसी के भावनाओं का अपमान नहीं करता दिख रहा है."

प्रकाश कोवेलामुडी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.