ETV Bharat / sitara

सुशांत की फॉरेंसिक रिपोर्ट पर रिया के वकील का रिएक्शन, बोले-'सत्यमेव जयते' - sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एम्स की फॉरेंस‍िक र‍िपोर्ट आ गई है. जिसमें यह बात साफ हो गई है कि सुशांत की मौत, मर्डर नहीं बल्क‍ि 'आत्महत्या' है. जिसके बाद एक्टर की गर्लफ्रेंड और इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि, हम हमेशा सच के साथ हैं. सत्यमेव जयते.

Media speculations against Rhea motivated and mischievous says Actress lawyer
अपने खिलाफ मीडिया ट्रायल से परेशान हैं रिया : अभिनेत्री के वकील
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 5:35 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एम्स की फॉरेंस‍िक र‍िपोर्ट सामने आ गई है. जिससे खुलासा हुआ कि सुशांत की मौत, मर्डर नहीं बल्क‍ि 'आत्महत्या' है.

ऐसे में इस केस की मुख्य आरोपी र‍िया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेश‍िंदे ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

रिया के वकील ने कहा, 'सुशांत केस को लेकर मैंने एम्स के डॉक्टर्स का स्टेटमेंट देखा है. इसके ऑफिश‍ियल पेपर्स और रिपोर्ट एम्स और सीबीआई के पास है जो कि जांच खत्म होने के बाद कोर्ट में सबमिट कि‍ए जाएंगे. हम सीबीआई के ऑफिश‍ियल वर्जन का इंतजार कर रहे हैं. हम रिया चक्रवर्ती की तरफ से हमेशा से कहते आए हैं क‍ि सच नहीं बदला जा सकता. रिया के खिलाफ लगाए जा रहे कयास मीडिया के कुछ हिस्से द्वारा जान बूझकर नकारात्मक ढंग से चलाए जा रहे हैं. हम हमेशा सच के साथ हैं. सत्यमेव जयते'.

मालूम हो कि सुशांत केस में केस दर्ज होने के बाद र‍िया चक्रवर्ती ने एक वीड‍ियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को गलत बताया था. उन्होंने 'सत्यमेव जयते' का नारा लगाते हुए सच का साथ देने की बात कही थी.

बता दें सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है.

अब सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा. यानी अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी?

पढ़ें : सुशांत केस : एम्स की फॉरेंसिक टीम की तरफ से मिला आत्महत्या का संकेत

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एम्स की फॉरेंस‍िक र‍िपोर्ट सामने आ गई है. जिससे खुलासा हुआ कि सुशांत की मौत, मर्डर नहीं बल्क‍ि 'आत्महत्या' है.

ऐसे में इस केस की मुख्य आरोपी र‍िया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेश‍िंदे ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

रिया के वकील ने कहा, 'सुशांत केस को लेकर मैंने एम्स के डॉक्टर्स का स्टेटमेंट देखा है. इसके ऑफिश‍ियल पेपर्स और रिपोर्ट एम्स और सीबीआई के पास है जो कि जांच खत्म होने के बाद कोर्ट में सबमिट कि‍ए जाएंगे. हम सीबीआई के ऑफिश‍ियल वर्जन का इंतजार कर रहे हैं. हम रिया चक्रवर्ती की तरफ से हमेशा से कहते आए हैं क‍ि सच नहीं बदला जा सकता. रिया के खिलाफ लगाए जा रहे कयास मीडिया के कुछ हिस्से द्वारा जान बूझकर नकारात्मक ढंग से चलाए जा रहे हैं. हम हमेशा सच के साथ हैं. सत्यमेव जयते'.

मालूम हो कि सुशांत केस में केस दर्ज होने के बाद र‍िया चक्रवर्ती ने एक वीड‍ियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को गलत बताया था. उन्होंने 'सत्यमेव जयते' का नारा लगाते हुए सच का साथ देने की बात कही थी.

बता दें सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है.

अब सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा. यानी अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी?

पढ़ें : सुशांत केस : एम्स की फॉरेंसिक टीम की तरफ से मिला आत्महत्या का संकेत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.