ETV Bharat / sitara

'मरजावां' फर्स्ट डे कलेक्शनः बॉक्स ऑफिस पर की दमदार शुरूआत - बॉक्स ऑफिस पर की दमदार शुरूआत

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'मरजावां' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरूआत की. पहले दिन फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए 7.03 करोड़ कमाए.

marjaavaan first day collection
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 12:21 PM IST

मुंबईः हीरो टाइप दमदार एक्शन और ट्रे़डिशनल बॉलीवुड डायलॉगबाजी काफी समय बाद स्क्रीन पर फिल्माई गई है, और लगता है कि दर्शकों को बॉलीवुड का पुराना फॉर्मुला अभी भी भा रहा है और शायद यही वजह है कि लेटेस्ट रिलीज 'मरजावां' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत मिली है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करते हुए 7.03 करोड़ कमाए.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को शेयर किया. क्रिटिक ने अलग अलग शहरों के स्क्रीन्स की रिपोर्ट्स भी दीं.

पढ़ें- 'मरजावां' पब्लिक रिव्यू: रितेश का चला जादू, मिले इतने स्टार्स

क्रिटिक ने अपने ट्विटर पर फर्स्ट डे कलेक्शन लिखा, '#मरजावां डे 1 के दिन कई स्क्रीन्स पर रिलीज हुई... अलग अलग शहरों में बिजनस अच्छा रहा... दूसरे और तीसरे दिन कमाई में और बढ़ोतरी होनी चाहिए... शुक्र 7.03 करोड़(2292 स्क्रीन्स) #इंडिया बिजनस.'

  • #Marjaavaan posts respectable numbers on Day 1... Mass circuits / single screens very good, contribute to the total... Metro multiplexes ordinary... Multiplexes of Tier-2 + Tier-3 cities good... Should witness growth on Day 2 and 3... Fri ₹ 7.03 cr [2922 screens]. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
'मरजावां' के ट्रेलर रिलीज के साथ ही दर्शकों को फिल्म में काफी रूचि थी. मिलाप जवेरी द्वारा डायरेक्ट फिल्म 15 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.

मुंबईः हीरो टाइप दमदार एक्शन और ट्रे़डिशनल बॉलीवुड डायलॉगबाजी काफी समय बाद स्क्रीन पर फिल्माई गई है, और लगता है कि दर्शकों को बॉलीवुड का पुराना फॉर्मुला अभी भी भा रहा है और शायद यही वजह है कि लेटेस्ट रिलीज 'मरजावां' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत मिली है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करते हुए 7.03 करोड़ कमाए.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को शेयर किया. क्रिटिक ने अलग अलग शहरों के स्क्रीन्स की रिपोर्ट्स भी दीं.

पढ़ें- 'मरजावां' पब्लिक रिव्यू: रितेश का चला जादू, मिले इतने स्टार्स

क्रिटिक ने अपने ट्विटर पर फर्स्ट डे कलेक्शन लिखा, '#मरजावां डे 1 के दिन कई स्क्रीन्स पर रिलीज हुई... अलग अलग शहरों में बिजनस अच्छा रहा... दूसरे और तीसरे दिन कमाई में और बढ़ोतरी होनी चाहिए... शुक्र 7.03 करोड़(2292 स्क्रीन्स) #इंडिया बिजनस.'

  • #Marjaavaan posts respectable numbers on Day 1... Mass circuits / single screens very good, contribute to the total... Metro multiplexes ordinary... Multiplexes of Tier-2 + Tier-3 cities good... Should witness growth on Day 2 and 3... Fri ₹ 7.03 cr [2922 screens]. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
'मरजावां' के ट्रेलर रिलीज के साथ ही दर्शकों को फिल्म में काफी रूचि थी. मिलाप जवेरी द्वारा डायरेक्ट फिल्म 15 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.
Intro:Body:

'मरजावां' फर्स्ट डे कलेक्शनः बॉक्स ऑफिस पर की दमदार शुरूआत

मुंबईः हीरो टाइप दमदार एक्शन और ट्रे़डिशनल बॉलीवुड डायलॉगबाजी काफी समय बाद स्क्रीन पर फिल्माई गई है, और लगता है कि दर्शकों को बॉलीवुड का पुराना फॉर्मुला अभी भी भा रहा है और शायद यही वजह है कि लेटेस्ट रिलीज 'मरजावां' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत मिली है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करते हुए 7.03 करोड़ कमाए.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को शेयर किया. क्रिटिक ने अलग अलग शहरों के स्क्रीन्स की रिपोर्ट्स भी दीं.

क्रिटिक ने अपने ट्विटर पर फर्स्ट डे कलेक्शन लिखा, '#मरजावां डे 1 के दिन कई स्क्रीन्स पर रिलीज हुई... अलग अलग शहरों में बिजनस अच्छा रहा... दूसरे और तीसरे दिन कमाई में और बढ़ोतरी होनी चाहिए... शुक्र 7.03 करोड़(2292 स्क्रीन्स) #इंडिया बिजनस.'

'मरजावां' के ट्रेलर रिलीज के साथ ही दर्शकों को फिल्म में काफी रूचि थी. मिलाप जवेरी द्वारा डायरेक्ट फिल्म 15 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.