मुंबईः पूर्व ब्यूटी क्वीन और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का कहना है कि 'वंडर वुमन' हमेशा से उनकी पसंदीदा रही है क्योंकि उनका मानना है कि यह सुपरहीरो सिर्फ एक किरदार नहीं बल्कि एक मानसिक स्थिति है.
मानुषी ने इंस्टाग्राम पर स्वप्निल पवार द्वारा बनाई गई एक कलाकृति साझा की हैं, जिसमें उन्हें वंडर वुमन के अवतार में देखा जा सकता है.
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं वह पुरुष हूं, जो कर सकती हूं. वंडर वुमन हमेशा से पसंदीदा रहा है क्योंकि मेरे लिए यह महज एक किरदार नहीं बल्कि एक मानसिक स्थिति भी है. स्वप्निल पवार यह सबसे बेहतरीन सरप्राइज है! इस प्यार के लिए शुक्रिया.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मानुषी आने वाले समय में सुपरस्टार अक्षय कुमार के अपोजिट आगामी फिल्म 'पृथ्वीराज' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
पढ़ें- उर्वशी रौतेला ने सभी से की पीएम मोदी के लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील
चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म महान शासक पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें अक्षय शीर्षक भूमिका में हैं, जबकि मानुषी उनकी पत्नी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी.
(इनपुट्स- आईएएनएस)