मुंबई : फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता का निधन सोमवार को हो गया. वह 90 साल के थे. फिल्म इंडस्ट्री से मनीष के करीबी दोस्त, जिनमें डायरेक्टर करण जौहर और शबाना आजमी शामिल हैं. उनके साथ मौजूद रहे.
इसके अलावा मनीष की फ्रेंड सोफी चौधरी को उनके घर के बाहर देखा गया. उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर मीर के साथ पहुंचीं. खबरों की मानें तो मनीष के पिता लंबे समय से बीमार थे और आज उन्होंने आखिरी सांस ली.
मनीष इस इंडस्ट्री के बहुत बड़े फैशन डिजाइनर हैं और लगभग हर सेलिब्रिटी के वो खास दोस्त हैं. उनके पिता के निधन की खबर आते ही इंडस्ट्री में शोक छा गया है.
मनीष के घर के बाहर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें करण जौहर और शबाना आज़मी उनके घर से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं.