ETV Bharat / sitara

मनीष पॉल खुद को मानते हैं 'लालची कलाकार', क्योंकि...

author img

By

Published : May 20, 2020, 9:12 AM IST

मनीष पॉल खुद को 'लालची कलाकार' कहते हैं क्योंकि वह शो की मेजबानी और फिल्मों में रोल के बीच चुनाव नहीं कर सकते. अभिनेता का मानना है कि माध्यम कोई भी हो दर्शकों का मनोरंजन करना जरूरी है.

maniesh paul, ETVbharat
मनीष पॉल खुद को मानते हैं 'लालची कलाकार', क्योंकि...

मुंबईः टेलीविजन होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल खुद को एक 'लालची कलाकार' कहते हैं क्योंकि वह मेजबानी और फिल्मों के बीच किसी एक का चुनाव नहीं कर पाते हैं.

मनीष ने आईएएनएस को बताया, 'मैं खुद को एक लालची कलाकार कहता हूं, इसलिए मैं किसी एक का चुनाव नहीं कर सकता. मैं यह नहीं कह सकता कि मैं सिर्फ फिल्में करना चाहता हूं या मैं सिर्फ टेलीविजन पर मेजबानी करना चाहता हूं.'

मनीष ने कहा कि लोगों का मनोरंजन करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है.

उन्होंने आईएएनएस को बताया, 'मेरे पास जिस भी चीज की पेशकश की जाती है, मैं उनके माध्यम से लोगों का मनोरंजन करना चाहता हूं. यही मेरे लिए मुख्य बात है. चाहें वह मेजबानी हो या फिल्म या शॉर्ट फिल्म. माध्यम चाहें जो भी हो, मनोरंजन का लोगों तक पहुंचना ही जरूरी है.'

मनीष अपनी बातों और चुलबुले अंदाज के चलते मशहूर हैं. वह हाल ही में 'व्हाट इफ' में नजर आए, जो कि उनके फोन से फिल्माई गई एक शॉर्ट फिल्म है.

पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : मौनी रॉय ने फैंस को दिए तनाव से बचने के टिप्स

मनीष के साथ कार्तिक सिंह इस फिल्म के सह-निर्देशक रहे. मनीष पॉल और जियो स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म को रिलीज किया जा चुका है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः टेलीविजन होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल खुद को एक 'लालची कलाकार' कहते हैं क्योंकि वह मेजबानी और फिल्मों के बीच किसी एक का चुनाव नहीं कर पाते हैं.

मनीष ने आईएएनएस को बताया, 'मैं खुद को एक लालची कलाकार कहता हूं, इसलिए मैं किसी एक का चुनाव नहीं कर सकता. मैं यह नहीं कह सकता कि मैं सिर्फ फिल्में करना चाहता हूं या मैं सिर्फ टेलीविजन पर मेजबानी करना चाहता हूं.'

मनीष ने कहा कि लोगों का मनोरंजन करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है.

उन्होंने आईएएनएस को बताया, 'मेरे पास जिस भी चीज की पेशकश की जाती है, मैं उनके माध्यम से लोगों का मनोरंजन करना चाहता हूं. यही मेरे लिए मुख्य बात है. चाहें वह मेजबानी हो या फिल्म या शॉर्ट फिल्म. माध्यम चाहें जो भी हो, मनोरंजन का लोगों तक पहुंचना ही जरूरी है.'

मनीष अपनी बातों और चुलबुले अंदाज के चलते मशहूर हैं. वह हाल ही में 'व्हाट इफ' में नजर आए, जो कि उनके फोन से फिल्माई गई एक शॉर्ट फिल्म है.

पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : मौनी रॉय ने फैंस को दिए तनाव से बचने के टिप्स

मनीष के साथ कार्तिक सिंह इस फिल्म के सह-निर्देशक रहे. मनीष पॉल और जियो स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म को रिलीज किया जा चुका है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.