ETV Bharat / sitara

मल्लिका दुआ ने 'कीबोर्ड देशभक्ति' पर पोस्ट की वीडियो, हो गईं ट्रोल - कीबोर्ड देशभक्ति

हैदराबाद: हाल ही में हुए पुलवामा आतंकवादी हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए, जिसके बाद से देश के लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. लोग तरह-तरह से श्रद्धांजलि देकर शहीद हुए जवानों के प्रति अपना शोक जता रहे हैं. इसी बीच कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह दिखावे की देशभक्ति पर तंज कस रही हैं.

PC-Instagram
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 8:06 PM IST

मल्लिका ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 'नकली राष्ट्रवादियों' और 'कीबोर्ड देशभक्तों' और आतंकी हमले पर उनके विचारों पर जमकर सुनाया है.

उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'सभी नकली राष्ट्रवादियों और कीबोर्ड देशभक्तों, आप यह फैसला नहीं कर सकते कि कौन देशभक्त है और कौन नहीं. खासकर आपमें से वैसे लोग जो देश में धर्मनिरपेक्षता को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, उन्हें अपना मुंह बंद रखना चाहिए और दूसरों को भारतीय होने को लेकर बेवजह का ज्ञान नहीं देना चाहिए. तुम हमसे ज्यादा हिंदुस्तानी नहीं और हम तुमसे कम हिन्दुस्तानी नहीं. बड़ा आसान है कीबोर्ड का सिपाही बनना, जब आपकी जगह कोई और अपना खून बहा रहा हो.'

वीडियो की शुरुआत में मल्लिका कह रही हैं, 'लोग एक-दूसरे से, सोशल मीडिया पर कह रहें हैं कि इतने हमारे लोग शहीद हो गए और आप अपनी लाइफ नॉर्मली कैसे जी रहे हो? देश में ही नहीं, दुनिया भर में भूखमरी, बेरोजगारी, डिप्रेशन जैसी चीजों से भी काफी लोग मर रहे हैं, क्या उनके लिए भी आप ऐसे ही करते हैं? क्या उनकी लाइफ कम इम्पॉर्टेंट है? यह क्या लॉजिक है कि पूरा देश रो रहा है और तुम हंस रही हो. ये क्या नॉनसेंस है? हमारे खुद के पॉलिटिशंस भी नॉर्मली जी रहे हैं. तो लोग क्या लेक्चरबाजी कर रहे हैं.'

undefined
Mallikadua,pulwamaattack
PC-Instagram
वह इस वीडियो में मल्लिका यह भी कहती नज़र आ रही हैं, 'देशभक्ति का दिखावा करने वाले ये लोग ऐसे भी हैं जो न जाने कितने भ्रष्ट हैं, टैक्स चोरी करते हैं और इंटरनेट पर देशभक्त बनते हैं. जिसने भी अब मुझे कहा न कि देश रो रहा है और तुम हंस रही हो, उनके लिए मेरा चप्पल बोलेगा.'हालांकि, 5 मिनट के इस वीडियो पर लोगों ने जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और उन्हें सलाह दी है कि वह जोक्स जैसे सब्जेक्ट से ही जुड़ी रहें, ऐसे टॉपिक से नहीं जो उनकी समझ से आगे की बात हो. हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो उनकी बातों से सहमत नजर आ रहे हैं.
undefined

मल्लिका ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 'नकली राष्ट्रवादियों' और 'कीबोर्ड देशभक्तों' और आतंकी हमले पर उनके विचारों पर जमकर सुनाया है.

उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'सभी नकली राष्ट्रवादियों और कीबोर्ड देशभक्तों, आप यह फैसला नहीं कर सकते कि कौन देशभक्त है और कौन नहीं. खासकर आपमें से वैसे लोग जो देश में धर्मनिरपेक्षता को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, उन्हें अपना मुंह बंद रखना चाहिए और दूसरों को भारतीय होने को लेकर बेवजह का ज्ञान नहीं देना चाहिए. तुम हमसे ज्यादा हिंदुस्तानी नहीं और हम तुमसे कम हिन्दुस्तानी नहीं. बड़ा आसान है कीबोर्ड का सिपाही बनना, जब आपकी जगह कोई और अपना खून बहा रहा हो.'

वीडियो की शुरुआत में मल्लिका कह रही हैं, 'लोग एक-दूसरे से, सोशल मीडिया पर कह रहें हैं कि इतने हमारे लोग शहीद हो गए और आप अपनी लाइफ नॉर्मली कैसे जी रहे हो? देश में ही नहीं, दुनिया भर में भूखमरी, बेरोजगारी, डिप्रेशन जैसी चीजों से भी काफी लोग मर रहे हैं, क्या उनके लिए भी आप ऐसे ही करते हैं? क्या उनकी लाइफ कम इम्पॉर्टेंट है? यह क्या लॉजिक है कि पूरा देश रो रहा है और तुम हंस रही हो. ये क्या नॉनसेंस है? हमारे खुद के पॉलिटिशंस भी नॉर्मली जी रहे हैं. तो लोग क्या लेक्चरबाजी कर रहे हैं.'

undefined
Mallikadua,pulwamaattack
PC-Instagram
वह इस वीडियो में मल्लिका यह भी कहती नज़र आ रही हैं, 'देशभक्ति का दिखावा करने वाले ये लोग ऐसे भी हैं जो न जाने कितने भ्रष्ट हैं, टैक्स चोरी करते हैं और इंटरनेट पर देशभक्त बनते हैं. जिसने भी अब मुझे कहा न कि देश रो रहा है और तुम हंस रही हो, उनके लिए मेरा चप्पल बोलेगा.'हालांकि, 5 मिनट के इस वीडियो पर लोगों ने जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और उन्हें सलाह दी है कि वह जोक्स जैसे सब्जेक्ट से ही जुड़ी रहें, ऐसे टॉपिक से नहीं जो उनकी समझ से आगे की बात हो. हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो उनकी बातों से सहमत नजर आ रहे हैं.
undefined
Intro:Body:

हैदराबाद: हाल ही में हुए पुलवामा आतंकवादी हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए, जिसके बाद से देश के लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. लोग तरह-तरह से श्रद्धांजलि देकर शहीद हुए जवानों के प्रति अपना शोक जता रहे हैं. इसी बीच कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह दिखावे की देशभक्ति पर तंज कस रही हैं.

मल्लिका ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 'नकली राष्ट्रवादियों' और 'कीबोर्ड देशभक्तों' और आतंकी हमले पर उनके विचारों पर जमकर सुनाया है.

उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'सभी नकली राष्ट्रवादियों और कीबोर्ड देशभक्तों, आप यह फैसला नहीं कर सकते कि कौन देशभक्त है और कौन नहीं. खासकर आपमें से वैसे लोग जो देश में धर्मनिरपेक्षता को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, उन्हें अपना मुंह बंद रखना चाहिए और दूसरों को भारतीय होने को लेकर बेवजह का ज्ञान नहीं देना चाहिए. तुम हमसे ज्यादा हिंदुस्तानी नहीं और हम तुमसे कम हिन्दुस्तानी नहीं. बड़ा आसान है कीबोर्ड का सिपाही बनना, जब आपकी जगह कोई और अपना खून बहा रहा हो.'

वीडियो की शुरुआत में मल्लिका कह रही हैं, 'लोग एक-दूसरे से, सोशल मीडिया पर कह रहें हैं कि इतने हमारे लोग शहीद हो गए और आप अपनी लाइफ नॉर्मली कैसे जी रहे हो? देश में ही नहीं, दुनिया भर में भूखमरी, बेरोजगारी, डिप्रेशन जैसी चीजों से भी काफी लोग मर रहे हैं, क्या उनके लिए भी आप ऐसे ही करते हैं? क्या उनकी लाइफ कम इम्पॉर्टेंट है? यह क्या लॉजिक है कि पूरा देश रो रहा है और तुम हंस रही हो. ये क्या नॉनसेंस है? हमारे खुद के पॉलिटिशंस भी नॉर्मली जी रहे हैं. तो लोग क्या लेक्चरबाजी कर रहे हैं.'

वह इस वीडियो में मल्लिका यह भी कहती नज़र आ रही हैं, 'देशभक्ति का दिखावा करने वाले ये लोग ऐसे भी हैं जो न जाने कितने भ्रष्ट हैं, टैक्स चोरी करते हैं और इंटरनेट पर देशभक्त बनते हैं. जिसने भी अब मुझे कहा न कि देश रो रहा है और तुम हंस रही हो, उनके लिए मेरा चप्पल बोलेगा.'

हालांकि, 5 मिनट के इस वीडियो पर लोगों ने जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और उन्हें सलाह दी है कि वह जोक्स जैसे सब्जेक्ट से ही जुड़ी रहें, ऐसे टॉपिक से नहीं जो उनकी समझ से आगे की बात हो. हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो उनकी बातों से सहमत नजर आ रहे हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.