तिरुवनंतपुरम : मलयालम अभिनेता अनिल नेदुमंगड की शुक्रवार को थोडुपुझा के मलनकरा बांध में डूबने से मौत हो गई. वह 48 साल के थे. अनिल मलयालम फिल्मों- कम्मट्टिप्पदम, अय्यप्पनम कोशियुम, पावड़ा, पापम चेय्यथवर कल्लरियट में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं.
अभिनेता अनिल एक नई फिल्म की शूटिंग के लिए थोडुपुझा पहुंचे थे. अनिल और उनके कुछ दोस्त डुबकी लगाने के लिए मलनकरा बांध में उतरे, जिसके बाद वह गहरे पानी में चले गए. बाद में उनका शव बरामद किया गया.
पढ़ें- शुक्र है, यह साल अब समाप्त हो रहा है : प्रीति जिंटा
अनिल ने 'अय्यप्पनम कोशियुम' में एसआई सथेशान नायर के भूमिका के लिए प्रशंसा हासिल की थी. टेलीविजन और थिएटर में लंबे समय तक काम करने के बाद अनिल ने अपने फि करियर की शुरुआत फिल्म थस्करवीरन (Thaskaraveeran) से की थी.