ETV Bharat / sitara

फिल्म 'मलंग' के सीक्वल पर काम शुरू - ट्रेंड कर रही मलंग

फिल्म 'मलंग' ने घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर 59 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों का खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के मेकर्स ने इसके सीक्वल पर काम शुरु कर दिया है.

Malang on trending
Malang on trending
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:13 PM IST

मुंबई: मोहित सूरी की हालिया हिट 'मलंग' के सीक्वल की पूरी तैयारी है. इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता ने दी.

फिल्म हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई थी. अनिल कपूर, दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल केमू अभिनीत म्यूजिकल रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मलंग' ने इस साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर सफल कमाई की.

फिल्म 'मलंग' ने घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर 59 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.

निर्माता अंकुर गर्ग ने कहा, "हम उन दर्शकों के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर हमारी फिल्म 'मलंग' के प्रति ऐसी अभूतपूर्व प्रतिक्रिया दिखाई है. एक तरफ जहां लोग नेटफ्लिक्स पर 'मलंग' का आनंद ले रहे हैं, वहीं हम 'मलंग 2' के साथ आने के लिए तैयार हैं. मोहित और लव अगले सीक्वल पर काम कर रहे हैं और अधिक जानकारी जल्द साझा की जाएगी."

मोहित ने फिल्म को चारों तरफ से मिल रही प्रतिक्रियाओं के लिए अपने कलाकारों और क्रू मेंम्बर को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.

Read More:ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाया 'मलंग' का जादू, नंबर वन पर कर रही है ट्रेंड

उन्होंने ट्वीट किया, "मलंग सभी का दिल जीत रही है. यह फिल्म इस वक्त दुनियाभर के 11 अन्य देशों में टॉप 10 में भी ट्रेंड कर रही है."

कुछ दिनों पहले 'मलंग' के स्टार्स अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू ने वर्चुअल रीयूनियन किया था.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: मोहित सूरी की हालिया हिट 'मलंग' के सीक्वल की पूरी तैयारी है. इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता ने दी.

फिल्म हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई थी. अनिल कपूर, दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल केमू अभिनीत म्यूजिकल रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मलंग' ने इस साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर सफल कमाई की.

फिल्म 'मलंग' ने घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर 59 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.

निर्माता अंकुर गर्ग ने कहा, "हम उन दर्शकों के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर हमारी फिल्म 'मलंग' के प्रति ऐसी अभूतपूर्व प्रतिक्रिया दिखाई है. एक तरफ जहां लोग नेटफ्लिक्स पर 'मलंग' का आनंद ले रहे हैं, वहीं हम 'मलंग 2' के साथ आने के लिए तैयार हैं. मोहित और लव अगले सीक्वल पर काम कर रहे हैं और अधिक जानकारी जल्द साझा की जाएगी."

मोहित ने फिल्म को चारों तरफ से मिल रही प्रतिक्रियाओं के लिए अपने कलाकारों और क्रू मेंम्बर को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.

Read More:ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाया 'मलंग' का जादू, नंबर वन पर कर रही है ट्रेंड

उन्होंने ट्वीट किया, "मलंग सभी का दिल जीत रही है. यह फिल्म इस वक्त दुनियाभर के 11 अन्य देशों में टॉप 10 में भी ट्रेंड कर रही है."

कुछ दिनों पहले 'मलंग' के स्टार्स अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू ने वर्चुअल रीयूनियन किया था.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.