मुंबईः मलाइका अरोड़ा और दीया मिर्जा ने शनिवार को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मान मिलने पर सोशल मीडिया पर थैंक्यू नोट साझा किया.
हाल ही में आयोजित अवॉर्ड इवेंट में मलाइका को आइकॉन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, वहीं दीया बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान मिला.
46 वर्षीय मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने अवॉर्ड पकड़े हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है. अभिनेत्री ने खूबसूरत ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ रेड डिजाइन साड़ी पहनी है जिसके साथ ब्लैक मेटल जंक नेटपीस उनके लुक को पूरा कर रहा है.
मलाइका अवॉर्ड मिलने पर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हैं और इस सम्मान के बाद वह अपने काम को और मेहनत से करने के लिए प्रेरित हैं.
पढ़ें- दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड में इन सितारों ने लगाए चार चांद
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री ने लिखा, 'मुझे सम्मानित करने के लिए शुक्रिया दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स. इंडस्ट्री के दिग्गजों के बीच ऐसा सम्मान मिलना बहुत बड़ा सौभाग्य है. ऐसी सहाना मुझे और मेरे साथी आर्टिस्टों को और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा देती है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
स्टार-स्टडेड सेरेमनी में दीया मिर्जा को उनकी वेब सीरीज के 'काफिर' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया. अभिनेत्री ने भी अपने अवॉर्ड के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जीतते हुए- 2020 में काफिर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड और #टीम काफिर के लिए एक और सराहना. यह इनाम उन सभी के लिए है जो अच्छी कहानी में यकीन रखते हैं. बतौर कलाकार काफिर का सफर मेरे लिए बहुत कमाल का रहा है. मैं बहुत खुश हूं कि मैं कुछ बहुत अच्छे लोगों के साथ काम किया जिन्होंने इतनी प्यारी और मानवीय कहानी को पर्दे पर उतारा.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म फेस्टिवल में ऋतिक रोशन को उनकी फिल्म 'सुपर 30' में उनके रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया और फिल्म को भी बेस्ट फिल्म के रूप चुना गया.
(इनपुट्स- एएनआई)