ETV Bharat / sitara

मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान को किया बर्थडे विश - अरहान का 17वां जन्मदिन

अलग हो चुके बॉलीवुड कपल मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान 17 साल के हो गए हैं और इस मौके पर मां मलाइका अरोड़ा ने भावुक पोस्ट के साथ बर्थडे विश किया.

malaika arora shares heartfelt post on son arhaan's 17th birthday
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 5:14 PM IST

मुंबईः मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान को उनके 17वें जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर अरहान की प्यारी तस्वीरें भी पोस्ट की.

46 वर्षीय फिटनेस फ्रीक एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के बचपन और अभी की फोटोज शेयर कीं और दिल लुभाने वाला मैसेज लिखा.

अभिनेत्री ने बर्थडे पोस्ट में लिखा, 'और बस मेरा बेबी 17 साल का हो गया है.... हमारा पहला बेटा. तुम मेरी ताकत और कमजोरी हो अरहान और सबसे ज्यादा प्यारे, समझदार और बुद्धिमान हो. लव यू(मैं हमेशा तुम्हें किस और हग करूंगी... अब देख लो).'

शेयर की गईं फोटोज में से एक में मलाइका छोटे से अरहान को अपनी गोद में पकड़े गले लगाए हुए है. और दूसरी टीनएजर अरहान के साथ पोज देते हुए नजर आ रहीं हैं.

अरहान के पिता अरबाज खान ने भी उन्हें विश किया और अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आज 17.'

मुंबईः मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान को उनके 17वें जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर अरहान की प्यारी तस्वीरें भी पोस्ट की.

46 वर्षीय फिटनेस फ्रीक एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के बचपन और अभी की फोटोज शेयर कीं और दिल लुभाने वाला मैसेज लिखा.

अभिनेत्री ने बर्थडे पोस्ट में लिखा, 'और बस मेरा बेबी 17 साल का हो गया है.... हमारा पहला बेटा. तुम मेरी ताकत और कमजोरी हो अरहान और सबसे ज्यादा प्यारे, समझदार और बुद्धिमान हो. लव यू(मैं हमेशा तुम्हें किस और हग करूंगी... अब देख लो).'

शेयर की गईं फोटोज में से एक में मलाइका छोटे से अरहान को अपनी गोद में पकड़े गले लगाए हुए है. और दूसरी टीनएजर अरहान के साथ पोज देते हुए नजर आ रहीं हैं.

अरहान के पिता अरबाज खान ने भी उन्हें विश किया और अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आज 17.'
Intro:Body:

मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान को किया बर्थडे विश

मुंबईः मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान को उनके 17वें जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर अरहान की प्यारी तस्वीरें भी पोस्ट की.

46 वर्षीय फिटनेस फ्रीक एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के बचपन और अभी की फोटोज शेयर कीं और दिल लुभाने वाला मैसेज लिखा.

अभिनेत्री ने बर्थडे पोस्ट में लिखा, 'और बस मेरा बेबी 17 साल का हो गया है.... हमारा पहला बेटा. तुम मेरी ताकत और कमजोरी हो अरहान और सबसे ज्यादा प्यारे, समझदार और बुद्धिमान हो. लव यू(मैं हमेशा तुम्हें किस और हग करूंगी... अब देख लो).'

शेयर की गईं फोटोज में से एक में मलाइका छोटे से अरहान को अपनी गोद में पकड़े गले लगाए हुए है. और दूसरी टीनएजर अरहान के साथ पोज देते हुए नजर आ रहीं हैं.

अरहान के पिता अरबाज खान ने भी उन्हें विश किया और अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आज 17.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.