हैदराबाद : मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की खूबसूरती और उनके कमाल के फिगर का कोई जवाब नही हैं. उम्र में 40 प्लस यह एक्ट्रेस आज भी जिम जाना नहीं भूलती हैं. मलाइका अपने हर दिन को अलग-अलग अंदाज में इन्जॉय करना पसंद करती हैं. ऐसे में वीकेंड पर मलाइका ने सोशल मीडिया पर अपना अलग ही अंदाज पेश किया है.
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम (Malaika Arora Instagram) पर एक शानदार थ्रोबैक वीडियो (Malaika Arora Throwback Video) शेयर किया है. वीडियो में मलाइका अपने पूरे हॉट अंदाज में दिख रही हैं. वीडियो को कैप्शन दे मलाइका ने लिखा 'वीकेंड का सुरूर..प्यार और एडिट @saurabh_Kitchen_.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : सनी लियोन ने दोबारा शुरू किया काम, शेयर की बेहतरीन तस्वीर
बता दें, मलाइका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं. वह कभी अपनी एक्सरसाइज तो कभी अपने खुशनुमा पलों को कैद कर सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने कमाल के फिगर का सीक्रेट का खुलासा किया था.
मलाइका ने बताया था कि वह पूरे दिन में क्या-क्या खाती हैं और क्या-क्या नहीं. मलाइका ने अपने फैंस को बताया था कि वह इंटरमिटेंट फास्टिंग (Malaika Arora follws Intermittent Fasting) को फॉलो कर खुद को फिट रखने की कोशिश करती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : जाह्नवी कपूर हुईं 'फटेहाल', दोस्तों संग घर में ही की 'लो बजट पार्टी', देखें वीडियो
बता दें इंटरमिटेंट फास्टिंग में मलाइका शाम को 7 से 7. 30 बजे तक डिनर कर अगले 16 घंटे तक कुछ नहीं खाती हैं और फिर अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करती हैं.