हैदराबाद : मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) एक बार फिर साथ दिखे. दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में साथ देखा गया. इस दौरान इस तलाकशुदा जोड़ी के बेटे अरहान खान (Arhaan khan) भी देखे गए. इतना ही नहीं रेस्टोरेंट में मलाइका मां-बहन भी साथ थे. दरअसल, यह सभी एक साथ लंच करने पहुंचे थे.
![अरहान खान मां मलाइका अरोड़ा संग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12785308_se-1.png)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका अपनी मां, बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और बेटे अरहान खान संग मुंबई के ऑलिव रेस्टोरेंट में लंच करने पहुंचीं थी. वहीं, अरबाज खान भी इस लंच डेट में शामिल हुए थे. अरबाज-मलाइका के तलाक को चार साल हो चुके हैं और बहुत कम बार दोनों को इस तरह साथ देखा गया है.
![अरबाज खान बेटे अरहान खान संग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12785308_se.png)
लंच करने के बाद जब सबके घर जाने की बारी आई तो मलाइका की मां ने अरबाज खान को पास बुलाकर उन्हें चूमा और आशीर्वाद दिया. वहीं, अरबाज ने अपने बेटे अरहान के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. तस्वीर में बाप-बेटे की बॉन्डिंग आज भी कमाल लग रही है.
![मलाइका अरोड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12785308_se-3.png)
लंच डेट पर मलाइका और अरबाज दोनों ही कैजुअल लुक में दिखाई दिए. खास बात यह रही कि दोनों ने ही सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी. लंबे अरसे बाद मलाइका और अरबाज को एक साथ देखा गया है.
बता दें, साल 2017 में तलाक के बाद से दोनों की राह अलग है. हालांकि बेटे अरहान खान की कस्टडी मलाइका अरोड़ा के पास है, लेकिन अरबाज खान भी बेटे से मिल लेते हैं.
![अमृता अरोड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12785308_se-2.png)
इन दिनों मलाइका अरोड़ा तलाक के बाद एक्टर अर्जुन कपूर संग चर्चा में हैं. तो वहीं, तलाक के बाद अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी संग सुर्खियां बंटोर रहे हैं. मलाइका और अरबाज आए दिन अपनी-अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. (फोटो- एबीपी और वरिंदर चावला-इंस्टाग्राम)
ये भी पढ़ें : पवनदीप राजन बने Indian Idol 12 के विनर, ये है फर्स्ट रनर अप