ETV Bharat / sitara

'हंगामा 2' का नया पोस्टर आउट, फनी अंदाज में दिखे सितारे - हंगामा 2

प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'हंगामा 2' का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसमें मीज़ान जाफरी, प्रणिता सुभाष, शिल्पा शेट्टी और परेश रावल अपने-अपने कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं. फिल्म 14 अगस्त 2020 को रिलीज होगी.

Hungama 2, Hungama 2 new poster, Makers share intriguing poster of 'Hungama 2', हंगामा 2, हंगामा 2 का नया पोस्टर रिलीज
'हंगामा 2' का नया पोस्टर आउट, फनी अंदाज में दिखे सितारे
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 2:42 PM IST

मुंबई : कॉमेडी-ड्रामा 'हंगामा 2' के मेकर्स ने सोमवार को फ्लिक से एक दिलचस्प पोस्टर साझा किया.

फिल्म समीक्षक एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्टर शेयर किया, जिसमें मीज़ान जाफरी, प्रणिता सुभाष, शिल्पा शेट्टी और परेश रावल नजर आ रहे हैं.

पोस्टर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मीज़ान जाफरी, प्रणिता सुभाष, शिल्पा शेट्टी और परेश रावल....हंगामा 2 का नया पोस्टर....डायरेक्टेड बाय प्रियदर्शन...रतन जैन, गणेश जैन, चेतन आर जैन और अरमान वेंचर्स द्वारा निर्मित.'

'हंगामा 2' में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मिज़ान जाफ़री और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रणिता सुभाष प्रमुख भूमिका में हैं.

परेश रावल जो पहली 'हंगामा' फिल्म में भी अहम रोल में थे, वह करीब सात सालों बात प्रियदर्शन के साथ वापस काम करने वाले हैं. दोनों ने 'हेरा फेरी', 'भागम भाग' और 'मालामाल वीकली' जैसी कॉमेडी फिल्मों में साथ काम किया है.

पढ़ें : होली सॉन्ग 'मेरे अंगने में' आउट, एक साथ थिरके जैकलीन और आसिम

'हंगामा 2' 14 अगस्त 2020 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है.

इससे पहले फिल्म के बारे में बात करते हुए वीनस रिकॉर्ड्स कंपनी के मालिक और प्रोड्यूसर रतन जैन ने कहा था कि, 'हंगामा अपने समय की आइकॉनिक कॉमेडी एंटरटेनर्स में से एक रही है और अब वक्त आ गया है कि अभी की पीढ़ी को उस कॉमेडी से परिचय कराया जाए, हम फ्रेंचाइजी को दोबारा स्क्रीन पर लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.'

(इनपुट-एएनआई)

मुंबई : कॉमेडी-ड्रामा 'हंगामा 2' के मेकर्स ने सोमवार को फ्लिक से एक दिलचस्प पोस्टर साझा किया.

फिल्म समीक्षक एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्टर शेयर किया, जिसमें मीज़ान जाफरी, प्रणिता सुभाष, शिल्पा शेट्टी और परेश रावल नजर आ रहे हैं.

पोस्टर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मीज़ान जाफरी, प्रणिता सुभाष, शिल्पा शेट्टी और परेश रावल....हंगामा 2 का नया पोस्टर....डायरेक्टेड बाय प्रियदर्शन...रतन जैन, गणेश जैन, चेतन आर जैन और अरमान वेंचर्स द्वारा निर्मित.'

'हंगामा 2' में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मिज़ान जाफ़री और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रणिता सुभाष प्रमुख भूमिका में हैं.

परेश रावल जो पहली 'हंगामा' फिल्म में भी अहम रोल में थे, वह करीब सात सालों बात प्रियदर्शन के साथ वापस काम करने वाले हैं. दोनों ने 'हेरा फेरी', 'भागम भाग' और 'मालामाल वीकली' जैसी कॉमेडी फिल्मों में साथ काम किया है.

पढ़ें : होली सॉन्ग 'मेरे अंगने में' आउट, एक साथ थिरके जैकलीन और आसिम

'हंगामा 2' 14 अगस्त 2020 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है.

इससे पहले फिल्म के बारे में बात करते हुए वीनस रिकॉर्ड्स कंपनी के मालिक और प्रोड्यूसर रतन जैन ने कहा था कि, 'हंगामा अपने समय की आइकॉनिक कॉमेडी एंटरटेनर्स में से एक रही है और अब वक्त आ गया है कि अभी की पीढ़ी को उस कॉमेडी से परिचय कराया जाए, हम फ्रेंचाइजी को दोबारा स्क्रीन पर लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.'

(इनपुट-एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.