ETV Bharat / sitara

'सारांश' के 36 साल पूरे, महेश भट्ट ने की अनुपम खेर की तारीफ

author img

By

Published : May 25, 2020, 10:52 AM IST

आज फिल्म 'सारांश' के 36 साल पूरे हो गए हैं, इसी के साथ वेटरन अभिनेता अनुपम खेर के भी बॉलीवुड में 36 साल. खेर को उनके डेब्यू डायरेक्टर ने 'सारांश' को कामयाब बनाने के लिए शुक्रिया अदा किया.

saaransh 36yrs, ETVbharat
'सारांश' के 36 साल पूरे, महेश भट्ट ने की अनुपम खेर की तारीफ

मुंबईः आज बॉलीवुड के मशहूर वेटरन निर्देशक महेश भट्ट की आइकॉनिक फिल्म 'सारांश' के 36 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर निर्देशक ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले सीनियर एक्टर अनुपम खेर की तारीफ की.

भट्ट ने ट्विटर पर फिल्म की एक तस्वीर साझा की जिसमें खेर अपने किरदार में हैं.

'सड़क' निर्देशक ने ट्वीट में लिखा, 'सारांश के 36 साल... वह सिर्फ 28 साल का था जब उसने आइकॉनिक स्कूल टीचर के रोल में डेब्यू किया जो अपने बेटे को निर्मम हिंसा के बीच खो देता है.'

ट्वीट में आगे लिखा गया, 'शुक्रिया, अनुपम इस प्रेरणादायी और दिल तोड़ने वाली फिल्म को बनाने में मदद करने के लिए.'

  • 36 years of SAARANSH! He was just 28 years old when he made his debut in this iconic role of a school teacher who has lost his son in an act of senseless violence. Thank you, Anupam for helping me birth this heartbreaking inspired creation. ⁦@AnupamPKher#Saaransh pic.twitter.com/LA91wmuL6R

    — Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेटरन अभिनेता अनुपम खेर की डेब्यू फिल्म 'सारांश' ने उन्हें बेस्ट एक्टर कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जितवाया था.

अभिनेता ने भी ट्विटर पर महेश भट्ट की तारीफ का शुक्रिया अदा किया और लिखा, 'शुक्रिया @MaheshNBhatt साब आपके यकीन, दरियादिली, अच्छाई और प्यार के लिए. मेरा सफर ऐसा न होता अगर मेरी पहली फिल्म #सारांश न होती. इसने मुझे और मेरी जिंदगी को बदल दिया. #36इयर्सऑफअनुपम गर्व से. जय हो.'

पढ़ें- Birthday Special : पर्दे पर सपनों को सच करने वाले शानदार निर्देशक करण जौहर

अनुपम ने बाद में एक वीडियो साझा किया जिसकी शुरूआत उनकी डेब्यू फिल्म 'सारांश' के आइकॉनिक डायलॉग से होती है, उसके बाद उनकी तमाम यादगार फिल्मों की एक झलक दिखाई गई है.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः आज बॉलीवुड के मशहूर वेटरन निर्देशक महेश भट्ट की आइकॉनिक फिल्म 'सारांश' के 36 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर निर्देशक ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले सीनियर एक्टर अनुपम खेर की तारीफ की.

भट्ट ने ट्विटर पर फिल्म की एक तस्वीर साझा की जिसमें खेर अपने किरदार में हैं.

'सड़क' निर्देशक ने ट्वीट में लिखा, 'सारांश के 36 साल... वह सिर्फ 28 साल का था जब उसने आइकॉनिक स्कूल टीचर के रोल में डेब्यू किया जो अपने बेटे को निर्मम हिंसा के बीच खो देता है.'

ट्वीट में आगे लिखा गया, 'शुक्रिया, अनुपम इस प्रेरणादायी और दिल तोड़ने वाली फिल्म को बनाने में मदद करने के लिए.'

  • 36 years of SAARANSH! He was just 28 years old when he made his debut in this iconic role of a school teacher who has lost his son in an act of senseless violence. Thank you, Anupam for helping me birth this heartbreaking inspired creation. ⁦@AnupamPKher#Saaransh pic.twitter.com/LA91wmuL6R

    — Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेटरन अभिनेता अनुपम खेर की डेब्यू फिल्म 'सारांश' ने उन्हें बेस्ट एक्टर कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जितवाया था.

अभिनेता ने भी ट्विटर पर महेश भट्ट की तारीफ का शुक्रिया अदा किया और लिखा, 'शुक्रिया @MaheshNBhatt साब आपके यकीन, दरियादिली, अच्छाई और प्यार के लिए. मेरा सफर ऐसा न होता अगर मेरी पहली फिल्म #सारांश न होती. इसने मुझे और मेरी जिंदगी को बदल दिया. #36इयर्सऑफअनुपम गर्व से. जय हो.'

पढ़ें- Birthday Special : पर्दे पर सपनों को सच करने वाले शानदार निर्देशक करण जौहर

अनुपम ने बाद में एक वीडियो साझा किया जिसकी शुरूआत उनकी डेब्यू फिल्म 'सारांश' के आइकॉनिक डायलॉग से होती है, उसके बाद उनकी तमाम यादगार फिल्मों की एक झलक दिखाई गई है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.