ETV Bharat / sitara

महेश बाबू की बेटी 'फ्रोजन 2' की बेबी एल्सा को देगी आवाज - फ्रोजन 2 तेलुगू वर्जन

डिजनी की अपकमिंग फिल्म 'फ्रोजन 2' के तेलुगू वर्जन में सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी छोटी एल्सा को आवाज देने वाली है.

Mahesh Babu's daughter to dub for baby Elsa of Frozen 2
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 9:48 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार महेश बाबू और नमर्ता शिरोदकर की सात साल की बेटी सितारा घट्टामानेनी शोबिज में अपने डेब्यू की तैयारी कर रही है. वह अपकमिंग फिल्म 'फ्रोजन 2' के तेलुगू वर्जन में बेबी एल्सा के कैरेक्टर को आवाज देने वाली है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'महेश बाबू और नमर्ता की 7 साल की बेटी सितारा फ्रोजन 2 के तेलुगू डब वर्जन में यंग एल्सा के लिए वॉइस ऑवर करेगी... 22 नवंबर 2019 को इंग्लिश, हिंदी तमिल और तेलुगू में रिलीज.'

पढ़ें- रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने स्टैन ली को दिया ट्रिब्यूट

इससे पहले श्रुति हासन ने अपने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह एल्सा के तमिल वर्जन के लिए डब करने वाली हैं. अभिनेत्री ने 'फ्रोजन 2' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'तमिल में आप तक एल्सा का जादू ला रही हूं.. डिजनी की फ्रोजन 2 22 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है.'अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, 'मैं फ्रोजन में सिस्टर्स एल्सा और एना के बीच के रिश्ते से काफी प्रभावित हूं. बड़ी बहन होने के नाते, मैं एल्सा की फीलिंग को पूरी तरह समझ सकती हूं और एना भी मेरे लिए ऐसा ही करेगी.'

मुंबईः सुपरस्टार महेश बाबू और नमर्ता शिरोदकर की सात साल की बेटी सितारा घट्टामानेनी शोबिज में अपने डेब्यू की तैयारी कर रही है. वह अपकमिंग फिल्म 'फ्रोजन 2' के तेलुगू वर्जन में बेबी एल्सा के कैरेक्टर को आवाज देने वाली है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'महेश बाबू और नमर्ता की 7 साल की बेटी सितारा फ्रोजन 2 के तेलुगू डब वर्जन में यंग एल्सा के लिए वॉइस ऑवर करेगी... 22 नवंबर 2019 को इंग्लिश, हिंदी तमिल और तेलुगू में रिलीज.'

पढ़ें- रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने स्टैन ली को दिया ट्रिब्यूट

इससे पहले श्रुति हासन ने अपने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह एल्सा के तमिल वर्जन के लिए डब करने वाली हैं. अभिनेत्री ने 'फ्रोजन 2' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'तमिल में आप तक एल्सा का जादू ला रही हूं.. डिजनी की फ्रोजन 2 22 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है.'अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, 'मैं फ्रोजन में सिस्टर्स एल्सा और एना के बीच के रिश्ते से काफी प्रभावित हूं. बड़ी बहन होने के नाते, मैं एल्सा की फीलिंग को पूरी तरह समझ सकती हूं और एना भी मेरे लिए ऐसा ही करेगी.'
Intro:Body:

महेश बाबू की बेटी ने 'फ्रोजन 2' की बेबी एल्सा को देगी आवाज

मुंबईः सुपरस्टार महेश बाबू और नमर्ता शिरोदकर की सात साल की बेटी सितारा घट्टामानेनी शोबिज में अपने डेब्यू की तैयारी कर रही है. वह अपकमिंग फिल्म 'फ्रोजन 2' के तेलुगू वर्जन में बेबी एल्सा के कैरेक्टर को आवाज देने वाली है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'महेश बाबू और नमर्ता की 7 साल की बेटी सितारा फ्रोजन 2 के तेलुगू डब वर्जन में यंग एल्सा के लिए वॉइस ऑवर करेगी... 22 नवंबर 2019 को इंग्लिश, हिंदी तमिल और तेलुगू में रिलीज.'

इससे पहले श्रुति हासन ने अपने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह एल्सा के तमिल वर्जन के लिए डब करने वाली हैं. अभिनेत्री ने 'फ्रोजन 2' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'तमिल में आप तक एल्सा का जादू ला रही हूं.. डिजनी की फ्रोजन 2 22 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है.'

अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, 'मैं फ्रोजन में सिस्टर्स एल्सा और एना के बीच के रिश्ते से काफी प्रभावित हूं. बड़ी बहन होने के नाते, मैं एल्सा की फीलिंग को पूरी तरह समझ सकती हूं और एना भी मेरे लिए ऐसा ही करेगी.'


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.