मुंबई : लॉकडाउन में कई छूट मिलने के साथ हमारा जीवन सामान्य हो रहा है. वहीं शुक्रवार के दिन तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने सभी से उचित सावधानी बरतने का आग्रह किया.
महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमें निकलने का मौका मिल रहा है. भले ही धीरे-धीरे, लेकिन निश्चित रूप से इस तरह के समय में मास्क अनिवार्य है.
जब भी आप बाहर कदम रखते हैं, तो मास्क जरूर पहनें, कम से कम हम खुद को और दूसरों की रक्षा करने के लिए कर ऐसा कर ही सकते हैं.
यह अजीब लग सकता है, लेकिन यह वक्त की मांग है और हमें इसकी आदत डालनी चाहिए. एकसमय में एक कदम! आइए नए रूप से सामान्य होते हैं और समय के अनुकूल होते हैं और जीवन को फिर से पटरी पर लाएं. मास्क पहनना कूल है. मैं पहन रहा हूं और आप?"
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- अनन्या ने सुहाना के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा- 'हैप्पी बर्थडे'
इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने मास्क पहने अपनी तस्वीर भी साझा की.
(इनपुट-आईएएनएस)