मुंबईः बॉलीवुड के लेजेंड अभिनेताओं में गिने जाने वाले शानदार कलाकार इरफान खान हम सबको पिछले महीने छोड़ कर चले गए, उनके जाने के बाद लगा जैसे कोई अपना चला गया है. फैंस, देश और दुनिया सभी को उनके जाने की कमी खली और सभी ने अपने-अपने तरीके से इरफान को ट्रिब्यूट दिया.
इरफान को अनोखा ट्रिब्यूट देने वालों में महाराष्ट्र के एक गांव इगतपुरी का नाम भी शामिल है. यहां के गांववालों ने अपने फेवरेट स्टार को श्रद्धांजलि देते हुए गांव के एक इलाके का नाम इरफान के नाम पर रख दिया है.
इरफान जिन्हें इंडस्ट्री का सबसे विनम्र इंसान माना जाता था, उनका इस गांव से खास कनेक्शन भी रहा है. उन्होंने अपना एक कैंपेन भी यहां किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इरफान हमेशा गांववालों के साथ खड़े रहे और यहां के पिछड़ों की मदद की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरूआत तब हुई जब इरफान ने इस गांव में एक जमीन का टुकड़ा खरीदा और अपने पड़ोसी गांववालों से बातचीत शुरू की, और तब अभिनेता को अहसास हुआ कि वे कितना पीछे हैं और इरफान ने जरूरतमंदों की मदद शुरू की.
ऐसा हुआ करात था, वह इलाके में रहने वाले बच्चों और पढ़ने वाले छात्रों को किताबें, रेनकोट, स्वेटर और जरूरी चीजें दे दिया करते थे.
कभी-कभी वह गांववालों के साथ त्योहार भी सेलिब्रेट किया करते थे.
पूरा गांव उनके जाने के बाद से ही सदमे और शोक में है, करीब 2 हफ्ते बाद गांववालों ने फैस लिया कि इरफान के घर वाले इलाके, हीरो-ची-वाड़ी को इरफान का नाम देंगे.
पढ़ें- कोरोना वायरस : सनी लियोनी बच्चों संग पहुंची अमेरिका, बोलीं- 'यहां ज्यादा सुरक्षित'
इरफान हम सबको 29 अप्रैल को न्यूरोएंडोक्राइन से दो सल की लंबी लड़ाई के बाद हमेशा के लिए अलविदा कह गए. वह सिर्फ 53 साल के थे.