ETV Bharat / sitara

छोटे बेटे के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर माधुरी ने लिखा भावुक नोट...... - टोटल धमाल

माधुरी दक्षित ने अपने छोटे बेटे रायन के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा. रायन शुक्रवार को 14 साल के हो गए.

Pic- Official Instagram Account
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 11:13 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री माधुरी दक्षित ने अपने छोटे बेटे रायन के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा. रायन शुक्रवार को 14 साल के हो गए. माधुरी ने नोट में लिखा, "इस तरह से अब तुम्हारे साथ मैं और नहीं खेल सकती. विश्वास नहीं होता कि तुम इतनी जल्दी बड़े हो गए. 14वें जन्मदिन की बधाई रायन."


उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह दोनों बेटों रायन और अरिन के साथ मौज-मस्ती करते देखी जा सकती है. वर्ष 1999 में सर्जन डॉ.श्रीराम माधव के साथ विवाह बंधन में बंधीं माधुरी ने 2003 में अरिन और 2005 में रायन को जन्म दिया.

Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माधुरी ने अपने बच्चों के प्रति अपना प्यार जाहिर किया था. उन्होंने कहा था, "मैं जीवन के नए दौर का आनंद लेना चाहती हूं. काम के अलावा मेरे और भी सपने हैं, जिन्हें मैं पूरा करना चाहती हूं. मैं अपने बेटों से प्यार करती हूं और उनके शुरू के सालों के दौरान मैं उनके साथ अच्छा समय बिताना चाहती हूं. इसलिए, अपने बेटों को जन्म देने के बाद मैंने फिल्में नहीं की."


बता दें कि इस साल कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आने के बाद माधुरी की अगली फिल्म 'कलंक' है.

हैदराबाद : अभिनेत्री माधुरी दक्षित ने अपने छोटे बेटे रायन के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा. रायन शुक्रवार को 14 साल के हो गए. माधुरी ने नोट में लिखा, "इस तरह से अब तुम्हारे साथ मैं और नहीं खेल सकती. विश्वास नहीं होता कि तुम इतनी जल्दी बड़े हो गए. 14वें जन्मदिन की बधाई रायन."


उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह दोनों बेटों रायन और अरिन के साथ मौज-मस्ती करते देखी जा सकती है. वर्ष 1999 में सर्जन डॉ.श्रीराम माधव के साथ विवाह बंधन में बंधीं माधुरी ने 2003 में अरिन और 2005 में रायन को जन्म दिया.

Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माधुरी ने अपने बच्चों के प्रति अपना प्यार जाहिर किया था. उन्होंने कहा था, "मैं जीवन के नए दौर का आनंद लेना चाहती हूं. काम के अलावा मेरे और भी सपने हैं, जिन्हें मैं पूरा करना चाहती हूं. मैं अपने बेटों से प्यार करती हूं और उनके शुरू के सालों के दौरान मैं उनके साथ अच्छा समय बिताना चाहती हूं. इसलिए, अपने बेटों को जन्म देने के बाद मैंने फिल्में नहीं की."


बता दें कि इस साल कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आने के बाद माधुरी की अगली फिल्म 'कलंक' है.

KEYWORDS: irrfan khan, irrfan khan cancer, irrfan khan in india, irrfan khan hindi medium, irrfan khan tumour, hindi medium songs, hindi medium 2, kareena in hindi medium 2, irrfan khan movies

Irrfan Khan back, spotted at airport by Paparazzi

DESCRIPTION: Actor Irrfan Khan, who returned to India last month after receiving neuroendocrine tumour treatment in London, was spotted at Mumbai airport on Saturday.According to the photographs that surfaced online, Irrfan can be seen avoiding paparazzi at the airport as he chose to hide his face with a muffler. He was spotted wearing a pink jacket and camouflage pants. It is also reported that the 52-year-old actor will soon start shooting the sequel of his 2017 film "Hindi Medium".
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.