ETV Bharat / sitara

बाल श्रम के खिलाफ माधुरी की आवाज, ''जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं'' - World Day Against Child Labour 2020

शुक्रवार को बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस के अवसर पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बाल श्रम को ना कहिए. स्कूल और एक प्यार भरा घर ही बच्चों के लिए एक उपयुक्त स्थान है. वे भविष्य हैं और उनकी रक्षा करना और उन्हें सशक्त बनाना हमारी जिम्मेदारी है.''

Madhuri says Children belong in schools and loving homes
Madhuri says Children belong in schools and loving homes
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:42 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने बाल श्रम के खिलाफ आवाज उठाते हुए एक सशक्त संदेश दिया है. भारत के विभिन्न हिस्सों में आज भी बाल श्रम का बोलबाला है. शुक्रवार को विश्व बाल श्रम दिवस के अवसर पर अभिनेत्री ने ट्विटर पर अपनी राय जाहिर की.

माधुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बाल श्रम को ना कहिए। स्कूल और एक प्यार भरा घर ही बच्चों के लिए एक उपयुक्त स्थान है. वे भविष्य हैं और उनकी रक्षा करना और उन्हें सशक्त बनाना हमारी जिम्मेदारी है. जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाएं, हमारा एक छोटा सा प्रयास उनकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है. हैशटैगवल्र्डअगेनस्टचाइल्डलेबर."

  • Say NO to child labour. Children belong in schools & loving homes. They are the future & it's our responsibility to safeguard & empower them. Let's lend a helping hand to children in need, our small efforts can make a big difference to their lives 🙏 #WorldDayAgainstChildLabour

    — Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) June 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

काम की बात करें, तो माधुरी ने हाल ही में अपने गीत 'कैंडल' को जारी किया. यह उनका डेब्यू गाना है.

लॉकडाउन के बाद माधुरी डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगी. शो में वह एक जज की भूमिका में हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने बाल श्रम के खिलाफ आवाज उठाते हुए एक सशक्त संदेश दिया है. भारत के विभिन्न हिस्सों में आज भी बाल श्रम का बोलबाला है. शुक्रवार को विश्व बाल श्रम दिवस के अवसर पर अभिनेत्री ने ट्विटर पर अपनी राय जाहिर की.

माधुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बाल श्रम को ना कहिए। स्कूल और एक प्यार भरा घर ही बच्चों के लिए एक उपयुक्त स्थान है. वे भविष्य हैं और उनकी रक्षा करना और उन्हें सशक्त बनाना हमारी जिम्मेदारी है. जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाएं, हमारा एक छोटा सा प्रयास उनकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है. हैशटैगवल्र्डअगेनस्टचाइल्डलेबर."

  • Say NO to child labour. Children belong in schools & loving homes. They are the future & it's our responsibility to safeguard & empower them. Let's lend a helping hand to children in need, our small efforts can make a big difference to their lives 🙏 #WorldDayAgainstChildLabour

    — Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) June 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

काम की बात करें, तो माधुरी ने हाल ही में अपने गीत 'कैंडल' को जारी किया. यह उनका डेब्यू गाना है.

लॉकडाउन के बाद माधुरी डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगी. शो में वह एक जज की भूमिका में हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.