ETV Bharat / sitara

माधुरी दीक्षित बाजरे दा सिट्टा ट्रेंड में हुईं शामिल

इंस्टाग्राम पर चल रहे 'बाजरे दा सिट्टा' ट्रेंड को फॉलो करने वालों में माधुरी दीक्षित भी शामिल हो गई हैं. इंस्टाग्राम रील में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री रील के शुरूआत में एक दम सादे मेक-अप और कपड़ो में बैठी हुई नजर आ रही हैं फिर चुटकी बजाते ही वह खूबसूरत से गुलाबी लहंगे में नजर आती है.

Madhuri Dixit joins Bajre Da sitta trend on instagram
माधुरी दीक्षित बाजरे दा सिट्टा ट्रेंड में हुईं शामिल
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:43 AM IST

हैदराबाद : आज-कल इंस्टाग्राम पर 'बाजरे दा सिट्टा' बेहद ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड को फॉलो करने वालों में माधुरी दीक्षित भी शामिल हो गई हैं.

बता दें कि इस ट्रेंड में बाजरे दा सिट्टा गाने पर लिप सिंक किया जाता है और सादे लुक से ग्लैमरस लुक का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलता है.

पढ़ें : माधुरी दीक्षित 'फाइंडिंग अनामिका' से करने जा रही हैं ओटीटी डेब्यू

माधुरी दीक्षित ने भी ऐसा ही कुछ इंस्टाग्राम रील बनाया है. रील में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री रील के शुरूआत में एक दम सादे मेक-अप और कपड़ो में बैठी हुई नजर आ रही हैं फिर चुटकी बजाते ही वह खूबसूरत से गुलाबी लहंगे में नजर आती है. अभिनेत्री बाजरे दा सिट्टा गाने पर अपने एक्सप्रेशन से फैंस का दिल जीत रही हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों टीवी शो डांस दीवाने में नजर आ रही हैं.

हैदराबाद : आज-कल इंस्टाग्राम पर 'बाजरे दा सिट्टा' बेहद ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड को फॉलो करने वालों में माधुरी दीक्षित भी शामिल हो गई हैं.

बता दें कि इस ट्रेंड में बाजरे दा सिट्टा गाने पर लिप सिंक किया जाता है और सादे लुक से ग्लैमरस लुक का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलता है.

पढ़ें : माधुरी दीक्षित 'फाइंडिंग अनामिका' से करने जा रही हैं ओटीटी डेब्यू

माधुरी दीक्षित ने भी ऐसा ही कुछ इंस्टाग्राम रील बनाया है. रील में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री रील के शुरूआत में एक दम सादे मेक-अप और कपड़ो में बैठी हुई नजर आ रही हैं फिर चुटकी बजाते ही वह खूबसूरत से गुलाबी लहंगे में नजर आती है. अभिनेत्री बाजरे दा सिट्टा गाने पर अपने एक्सप्रेशन से फैंस का दिल जीत रही हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों टीवी शो डांस दीवाने में नजर आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.