ETV Bharat / sitara

लुका छिपी का नया सॉन्ग 'दुनिया' रिलीज.....कुछ यूं रोमांटिक अंदाज में नजर आए कार्तिक-कृति - कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का नया गाना रिलीज किया गया है. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है. फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी.

Pic courtesy: Video Grabs
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 11:12 PM IST

हैदराबाद : कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी का एक और गाना रिलीज हो गया है. गाने का नाम 'दुनिया' है. ये नया गाना एक लाइट रोमांटिक सॉन्ग है. फिल्म का यह पांचवां गाना है और पिछले चार गानों की तरह यह भी रिक्रिएट किया गया है.


इसमें कार्तिक और कृति के किरदार की मासूमियत से भरी रिलेशनशिप को दिखाया गया है. गाना जितना सिंपल लिखा गया है और उतने ही सिंपल तरीके से इसे फिल्माया भी गया है.

Pic courtesy: Video Grabs
Pic courtesy: Video Grabs


गाने में दोनों रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सीन्स में एक रोमांटिक कपल की छोटी-छोटी मस्तियों को दिखाया गया है. गाने को देखकर इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में दोनों सितारे किस तरह की बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं. गाने की बात करें तो इसे अखिल और धवनी भानुशाली ने गाया है. इसके लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक अभिजीत वेघानी ने दिया है.


फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी टेलीविजन रिपोर्टर गुड्डू की कहानी है, जो मथुरा में रहता है. उसे रफ एंड टफ लड़की रशमी से प्यार हो जाता है. दोनों के रोमांस की अजब कहानी को ही फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. इसका निर्माण दिनेश विजान ने किया है. फिल्म 1 मार्च, 2019 को रिलीज की जाएगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">


कार्तिक आर्यन की बात करें तो साल 2018 उनके लिए काफी सफल साबित हुआ. उनकी फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हुई. इसके अलावा वे संजीव कुमार की फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक में भी दिखेंगे.


फिल्म की स्टारकास्ट पर अभी काम चल रहा है. इसमें अनन्या पांडे के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. फिल्म 1978 की कॉमेडी फिल्म थी. इसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. फिल्म में संजीव कुमार शादी के बाद भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में थे. काफी रोचक ढंग से कहानी को पेश किया गया था.

हैदराबाद : कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी का एक और गाना रिलीज हो गया है. गाने का नाम 'दुनिया' है. ये नया गाना एक लाइट रोमांटिक सॉन्ग है. फिल्म का यह पांचवां गाना है और पिछले चार गानों की तरह यह भी रिक्रिएट किया गया है.


इसमें कार्तिक और कृति के किरदार की मासूमियत से भरी रिलेशनशिप को दिखाया गया है. गाना जितना सिंपल लिखा गया है और उतने ही सिंपल तरीके से इसे फिल्माया भी गया है.

Pic courtesy: Video Grabs
Pic courtesy: Video Grabs


गाने में दोनों रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सीन्स में एक रोमांटिक कपल की छोटी-छोटी मस्तियों को दिखाया गया है. गाने को देखकर इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में दोनों सितारे किस तरह की बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं. गाने की बात करें तो इसे अखिल और धवनी भानुशाली ने गाया है. इसके लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक अभिजीत वेघानी ने दिया है.


फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी टेलीविजन रिपोर्टर गुड्डू की कहानी है, जो मथुरा में रहता है. उसे रफ एंड टफ लड़की रशमी से प्यार हो जाता है. दोनों के रोमांस की अजब कहानी को ही फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. इसका निर्माण दिनेश विजान ने किया है. फिल्म 1 मार्च, 2019 को रिलीज की जाएगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">


कार्तिक आर्यन की बात करें तो साल 2018 उनके लिए काफी सफल साबित हुआ. उनकी फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हुई. इसके अलावा वे संजीव कुमार की फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक में भी दिखेंगे.


फिल्म की स्टारकास्ट पर अभी काम चल रहा है. इसमें अनन्या पांडे के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. फिल्म 1978 की कॉमेडी फिल्म थी. इसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. फिल्म में संजीव कुमार शादी के बाद भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में थे. काफी रोचक ढंग से कहानी को पेश किया गया था.

Keywords: Kareena Kapoor Khan, Natasha Poonawalla, Adar Poonawalla, Serum Institute of India, Immunisation campaign, Kareena ambassador of immunisation, latest news on Kareena Kapoor Khan, Taimur Ali Khan

Taimur is my life : Kareena Kapoor Khan to front immunisation campaign

Description: Actress Kareena Kapoor Khan, who has been appointed ambassador for the Swasth Immunised India campaign, says every mother will definitely connect with her when it comes to well being of child since she is also experiencing the motherhood presently.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.