ETV Bharat / sitara

कोरोना के बीच प्यार की फुहार, 100 साल के फिल्ममेकर ने रचाई शादी - 100 साल के यावर अब्बास ने प्रेमिका नूर जहीर से शादी की

बीबीसी में काम कर चुके सौ साल के फिल्मकार यावर अब्बास ने कोरोना वायरस की दहशत के बीच अपनी 70 साल की प्रेमिका नूर जहीर से लंदन में शादी रचा ली. दोनों 27 मार्च को शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पहले ही कोर्ट में शादी कर ली गई. यावर और नूर दोनों मूल रूप ले उत्तर प्रदेश के हैं.

PC-Social Media
PC-Social Media
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 8:55 PM IST

मुंबई : चीन से शुरु हुए जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा आज दुनिया भर के कई देशों पर मंडरा रहा है. ये वायरस जितनी तेजी से फैल रहा है, उतना ही खतरनाक भी होता जा रहा है. सभी को घर पर रहने, साफ-सुथरे रहने और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है. जिसके चलते लोगों में डर का महौल है. लेकिन इसी बीच प्यार भरी खबर चर्चा में है और वो है एक सौ साल के भारतीय फिल्म मेकर की शादी.

जी हां, हाल ही में 100 वर्षीय एक भारतीय फिल्म मेकर ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाई है. उनकी शादी को दुनिया भर में जबरदस्त सुर्खियां मिल रही हैं.

कोरोना वायरस को कई जगहों पर महामारी घोषित करते हुए बुजुर्गों को खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है. वहीं इसी बीच ऐसे दौर में 100 वर्षीय फिल्म मेकर यावर अब्बास ने अपनी गर्लफ्रेंड नूर जहीर से लंदन में शादी रचा ली. इन दोनों की शादी की तारीख कुछ समय बाद की थी लेकिन कोरोना के चलते खराब माहौल को देखते हुए इन दोनों ने पहले ही शादी करने का फैसला लिया.

filmmaker Yawar Abbas Married at 100
PC-Social Media

बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर यावर अब्बास और उनकी गर्लफ्रेंड नूर जहीर की शादी की तारीख 27 मार्च को लंदन में तय थी लेकिन उन्होंने 17 मार्च को ही शादी कर ली.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शादी के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिस की तरफ से उन्हें बताया गया कि तकरीबन एक महीने तक चलने वाले सेल्फ आइसोलेशन पीरियड के दौरान शादी भी रजिस्टर नहीं हो सकेगी. ऐसे में यावर और नूर ने 17 मार्च को ही शादी करने का फैसला किया.

filmmaker Yawar Abbas Married at 100
PC-Social Media

बता दें कि यावर अब्बास ब्रिटिश आर्मी में फोटोग्राफर रह चुके हैं. दूसरे विश्वयुद्ध के समय अब्बास बर्मा में तैनात थे.

वहीं उनकी पत्नी नूर जहीर ऐक्टिविस्ट और लेखिका हैं. वह प्रख्यात उर्दू लेखक सज्जाद जहीर की बेटी हैं. ये दोनों शादी से पहले काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं.

शादी के बाद इस बुजुर्ग कपल ने खुद को आइसोलेट कर लिया और कोरोना के दौर में वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं.

मुंबई : चीन से शुरु हुए जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा आज दुनिया भर के कई देशों पर मंडरा रहा है. ये वायरस जितनी तेजी से फैल रहा है, उतना ही खतरनाक भी होता जा रहा है. सभी को घर पर रहने, साफ-सुथरे रहने और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है. जिसके चलते लोगों में डर का महौल है. लेकिन इसी बीच प्यार भरी खबर चर्चा में है और वो है एक सौ साल के भारतीय फिल्म मेकर की शादी.

जी हां, हाल ही में 100 वर्षीय एक भारतीय फिल्म मेकर ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाई है. उनकी शादी को दुनिया भर में जबरदस्त सुर्खियां मिल रही हैं.

कोरोना वायरस को कई जगहों पर महामारी घोषित करते हुए बुजुर्गों को खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है. वहीं इसी बीच ऐसे दौर में 100 वर्षीय फिल्म मेकर यावर अब्बास ने अपनी गर्लफ्रेंड नूर जहीर से लंदन में शादी रचा ली. इन दोनों की शादी की तारीख कुछ समय बाद की थी लेकिन कोरोना के चलते खराब माहौल को देखते हुए इन दोनों ने पहले ही शादी करने का फैसला लिया.

filmmaker Yawar Abbas Married at 100
PC-Social Media

बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर यावर अब्बास और उनकी गर्लफ्रेंड नूर जहीर की शादी की तारीख 27 मार्च को लंदन में तय थी लेकिन उन्होंने 17 मार्च को ही शादी कर ली.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शादी के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिस की तरफ से उन्हें बताया गया कि तकरीबन एक महीने तक चलने वाले सेल्फ आइसोलेशन पीरियड के दौरान शादी भी रजिस्टर नहीं हो सकेगी. ऐसे में यावर और नूर ने 17 मार्च को ही शादी करने का फैसला किया.

filmmaker Yawar Abbas Married at 100
PC-Social Media

बता दें कि यावर अब्बास ब्रिटिश आर्मी में फोटोग्राफर रह चुके हैं. दूसरे विश्वयुद्ध के समय अब्बास बर्मा में तैनात थे.

वहीं उनकी पत्नी नूर जहीर ऐक्टिविस्ट और लेखिका हैं. वह प्रख्यात उर्दू लेखक सज्जाद जहीर की बेटी हैं. ये दोनों शादी से पहले काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं.

शादी के बाद इस बुजुर्ग कपल ने खुद को आइसोलेट कर लिया और कोरोना के दौर में वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.