मुंबई : चीन से शुरु हुए जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा आज दुनिया भर के कई देशों पर मंडरा रहा है. ये वायरस जितनी तेजी से फैल रहा है, उतना ही खतरनाक भी होता जा रहा है. सभी को घर पर रहने, साफ-सुथरे रहने और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है. जिसके चलते लोगों में डर का महौल है. लेकिन इसी बीच प्यार भरी खबर चर्चा में है और वो है एक सौ साल के भारतीय फिल्म मेकर की शादी.
जी हां, हाल ही में 100 वर्षीय एक भारतीय फिल्म मेकर ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाई है. उनकी शादी को दुनिया भर में जबरदस्त सुर्खियां मिल रही हैं.
कोरोना वायरस को कई जगहों पर महामारी घोषित करते हुए बुजुर्गों को खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है. वहीं इसी बीच ऐसे दौर में 100 वर्षीय फिल्म मेकर यावर अब्बास ने अपनी गर्लफ्रेंड नूर जहीर से लंदन में शादी रचा ली. इन दोनों की शादी की तारीख कुछ समय बाद की थी लेकिन कोरोना के चलते खराब माहौल को देखते हुए इन दोनों ने पहले ही शादी करने का फैसला लिया.
बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर यावर अब्बास और उनकी गर्लफ्रेंड नूर जहीर की शादी की तारीख 27 मार्च को लंदन में तय थी लेकिन उन्होंने 17 मार्च को ही शादी कर ली.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शादी के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिस की तरफ से उन्हें बताया गया कि तकरीबन एक महीने तक चलने वाले सेल्फ आइसोलेशन पीरियड के दौरान शादी भी रजिस्टर नहीं हो सकेगी. ऐसे में यावर और नूर ने 17 मार्च को ही शादी करने का फैसला किया.
बता दें कि यावर अब्बास ब्रिटिश आर्मी में फोटोग्राफर रह चुके हैं. दूसरे विश्वयुद्ध के समय अब्बास बर्मा में तैनात थे.
वहीं उनकी पत्नी नूर जहीर ऐक्टिविस्ट और लेखिका हैं. वह प्रख्यात उर्दू लेखक सज्जाद जहीर की बेटी हैं. ये दोनों शादी से पहले काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं.
शादी के बाद इस बुजुर्ग कपल ने खुद को आइसोलेट कर लिया और कोरोना के दौर में वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं.