ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन डायरी : बॉलीवुड स्टार्स अपने पार्टनर के लिए बने हेयर स्टाइलिस्ट - लॉकडाउन डायरी

लॉकडाउन के कारण पार्लर और सैलून पूरी तरह से बंद पड़े हैं. ऐसे में बॉलीवुड सितारे अपने पार्टनर्स के लिए खुद ही हेयर स्टाइलिस्ट बन बैठे हैं और सभी अपने इस काम को बखूबी संभाल भी रहे हैं.

Lockdown diaries, when stars turned hairstylist for their partners, लॉकडाउन डायरी, बॉलीवुड स्टार्स अपने पार्टनर के लिए बने हेयरस्टाइलिस्ट
लॉकडाउन डायरी : बॉलीवुड स्टार्स अपने पार्टनर के लिए बने हेयरस्टाइलिस्ट
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 7:31 PM IST

मुंबई : कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन में पॉर्लर और सैलून पूरी तरह से बंद हैं, ऐसे में बॉलीवुड सितारे अपने पार्टनर्स के लिए खुद ही हेयर स्टाइलिस्ट बन बैठे हैं और सभी अपने इस काम को बखूबी संभाल भी रहे हैं.

हाल ही में पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जहां उनके बॉयफ्रेंड राजकुमार राव को एक ट्रिमर के सहारे उनके बालों को ट्रिम करते हुए देखा गया.

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. पत्रलेखा और राजकुमार की ही तरह यह भी लॉकडाउन की इस अवधि को साथ में रहकर गुजार रहे हैं. कृति ने भी हाल में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जहां पुलकित, कृति के बालों में चंपी करते हुए नजर आए.

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें वह दही, अंडा व शहद को मिलाकर एक हेयरमास्क तैयार करती हुई नजर आईं.अभिनेत्री ने वीडियो में कहा कि जो लोग डैंड्रफ और बेजान बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, वे इस पैक को आजमा सकते हैं.

  • Full Fat Yogurt, 1 tsp honey, 1 egg. Let it sit in your hair for 30 min and rinse with warm water.⁣

    Disclaimer: while this works wonders (for me), it doesn’t smell the best. You may need to shampoo twice to remove all the yogurt, and then condition as usual.

    — PRIYANKA (@priyankachopra) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें अपने पति व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बालों को ट्रिम करते हुए देखा गया.

बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, बल्कि टेलीविजन के सितारें भी अपने परिवार के सदस्यों के लिए इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.

अभिनेता विवेक दहिया ने भी इंस्टाग्राम पर अभी कुछ ही दिनों पहले एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उनकी पत्नी व अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी उन्हें एककैंची की मदद से हेयरकट देती नजर आईं.

अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने भी हाल ही में अपने बेटे रेयांश का हेयरकट खुद किया क्योंकि लॉकडाउन के चलते वह बाहर कहीं बालों को कटवाने के लिए जाने में असमर्थ है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन में पॉर्लर और सैलून पूरी तरह से बंद हैं, ऐसे में बॉलीवुड सितारे अपने पार्टनर्स के लिए खुद ही हेयर स्टाइलिस्ट बन बैठे हैं और सभी अपने इस काम को बखूबी संभाल भी रहे हैं.

हाल ही में पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जहां उनके बॉयफ्रेंड राजकुमार राव को एक ट्रिमर के सहारे उनके बालों को ट्रिम करते हुए देखा गया.

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. पत्रलेखा और राजकुमार की ही तरह यह भी लॉकडाउन की इस अवधि को साथ में रहकर गुजार रहे हैं. कृति ने भी हाल में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जहां पुलकित, कृति के बालों में चंपी करते हुए नजर आए.

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें वह दही, अंडा व शहद को मिलाकर एक हेयरमास्क तैयार करती हुई नजर आईं.अभिनेत्री ने वीडियो में कहा कि जो लोग डैंड्रफ और बेजान बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, वे इस पैक को आजमा सकते हैं.

  • Full Fat Yogurt, 1 tsp honey, 1 egg. Let it sit in your hair for 30 min and rinse with warm water.⁣

    Disclaimer: while this works wonders (for me), it doesn’t smell the best. You may need to shampoo twice to remove all the yogurt, and then condition as usual.

    — PRIYANKA (@priyankachopra) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें अपने पति व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बालों को ट्रिम करते हुए देखा गया.

बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, बल्कि टेलीविजन के सितारें भी अपने परिवार के सदस्यों के लिए इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.

अभिनेता विवेक दहिया ने भी इंस्टाग्राम पर अभी कुछ ही दिनों पहले एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उनकी पत्नी व अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी उन्हें एककैंची की मदद से हेयरकट देती नजर आईं.

अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने भी हाल ही में अपने बेटे रेयांश का हेयरकट खुद किया क्योंकि लॉकडाउन के चलते वह बाहर कहीं बालों को कटवाने के लिए जाने में असमर्थ है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.