ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन डायरी : पति डेनियल के साथ घर में ही नाइट डेट पर गईं सनी लियोनी - सनी लियोन

अभिनेत्री सनी लियोनी लॉकडाउन के कारण पति डेनियल वेबर के साथ घर के डाइनिंग रूम में नाइट डेट का आनंद ले रही हैं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.

Lockdown diaries, sunny leone date night ditty
लॉकडाउन डायरी : पति डेनियल के साथ घर में ही नाइट डेट पर गईं सनी लियोन
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 4:14 PM IST

मुंबई : कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में लोग घरों में हैं और वहीं अपनी गतिविधियों में लगे हुए हैं. इसी बंद के माहौल में भी अभिनेत्री सनी लियोनी ने पति डेनियलवेबर के साथ घर के डाइनिंग रूम में नाइट डेट का आनंद लिया.

सनी ने इंस्टाग्राम पर पति डेनियल के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह रेड वाइन का आनंद ले रही हैं.

तस्वीर के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, "डेनियल के साथ डेट नाइट, घर के डायनिंग रूम में."

अभिनेत्री ने अपने रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट के लिए अस्सी के दशक के कुछ फैशन को भी आजमाया.

सनी ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह हाइकट लियोटार्ड पहने नजर आ रही थीं और उन्होंने अपने बालों में एक बड़ा बो लगाया था.

पढ़ें- सलमान ने की आर्थिक मदद, असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा शुक्रिया

सनी का वास्तविक नाम करनजीत कौर है. उन्होंने साल 2011 में डेनियल से शादी की थी. वहीं साल 2017 में दंपति ने अपने पहले बच्चे निशा को महाराष्ट्र के गांव लातूर से गोद लिया था, जबकि साल 2018 में उन्होंने सेरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वां बेटों - नोह और अशर के होने की घोषणा की थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में लोग घरों में हैं और वहीं अपनी गतिविधियों में लगे हुए हैं. इसी बंद के माहौल में भी अभिनेत्री सनी लियोनी ने पति डेनियलवेबर के साथ घर के डाइनिंग रूम में नाइट डेट का आनंद लिया.

सनी ने इंस्टाग्राम पर पति डेनियल के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह रेड वाइन का आनंद ले रही हैं.

तस्वीर के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, "डेनियल के साथ डेट नाइट, घर के डायनिंग रूम में."

अभिनेत्री ने अपने रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट के लिए अस्सी के दशक के कुछ फैशन को भी आजमाया.

सनी ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह हाइकट लियोटार्ड पहने नजर आ रही थीं और उन्होंने अपने बालों में एक बड़ा बो लगाया था.

पढ़ें- सलमान ने की आर्थिक मदद, असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा शुक्रिया

सनी का वास्तविक नाम करनजीत कौर है. उन्होंने साल 2011 में डेनियल से शादी की थी. वहीं साल 2017 में दंपति ने अपने पहले बच्चे निशा को महाराष्ट्र के गांव लातूर से गोद लिया था, जबकि साल 2018 में उन्होंने सेरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वां बेटों - नोह और अशर के होने की घोषणा की थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.