मुंबई : अभिनेता पंकज त्रिपाठी अभिनय के तमाम क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं और अब क्वारंटाइन के इन दिनों में वह अपने अंदर छिपे लेखक को बाहर लाने का प्रयास कर रहे हैं.
कोरोनावायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए देशभर में सरकार की ओर से लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से अभिनेता पिछले एक सप्ताह से अपने घर में ही बंद है.
पंकज कहते हैं, "कलाकार अक्सर लेखन से जुड़े होते हैं, यहां तक कि अपने काम में भी, जिसमें उन्हें सिर्फ अभिनय करना होता है. एक कलाकार के तौर पर, लेखक जो कहना चाह रहा है उस बात को हम अपनी बॉडी लैंग्वेज, अपनी कुशलता के साथ पर्दे पर पेश कर अपने ऑडिएंस के साथ जुड़ने की पूरी कोशिश करते हैं.
वह आगे कहते हैं, "लिखना मेरे लिए बहुत ही रोचक गतिविधि है. मैंने अपनी इस कला को निखारने के साथ अपने विचारों को लिखना शुरू कर दिया है. मेरे हिसाब से लेखन और अभिनय एक-दूसरे से परस्पर जुड़े हुए हैं और अगर मुझे लिखने से संतुष्टि मिलती है, तो मैं देखूंगा कि आगे इसके साथ मैं और क्या-क्या अच्छा कर सकता हूं."
एक्टिंग की बात करें, तो जल्द ही आने वाले वक्त में पंकज लूडो' और 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
इनपुट-आईएएनएस