मुंबई : शहीद दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने सोमवार को अपने देशभक्ति गीत 'सरफरोशी की तमन्ना' को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया और स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की.
90 वर्षीय गायिका ने अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर गाने का लिंक साझा किया.
उन्होंने लिखा, 'भारतमाता के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को आज शहीद दिवस पर मेरे कोटि कोटि प्रणाम.'
-
भारतमाता के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को आज शहीद दिवस पर मेरे कोटि कोटि प्रणाम।https://t.co/Jh0WUTiN5y
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतमाता के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को आज शहीद दिवस पर मेरे कोटि कोटि प्रणाम।https://t.co/Jh0WUTiN5y
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 23, 2020भारतमाता के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को आज शहीद दिवस पर मेरे कोटि कोटि प्रणाम।https://t.co/Jh0WUTiN5y
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 23, 2020
इससे पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया और देशभक्ति गीत 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' को गाते हुए एक वीडियो साझा किया.
पढ़ें : कंगना ने इस आइकॉनिक सॉन्ग के साथ शहीदों को किया याद
हर साल, 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव थापर को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, 1931 में ब्रिटिश सरकार ने इन भारतीय क्रांतिकारियों को फांसी दी थी.
1928 में तीनों को उप पुलिस अधीक्षक जे.पी. सॉन्डर्स की हत्या का दोषी पाया गया था, जिन्हें उन्होंने लाला लाजपत राय की मृत्यु के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
(इनपुट-एएनआई)