मुंबई : स्वर कोकिला लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ ने सोमवार (7 फरवरी) को मुंबई के शिवाजी पार्क से दिवंगत पार्श्व गायिका की अस्थियां एकत्र कीं, जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ 6 फरवरी को अंतिम संस्कार किया गया था. सहायक नगर आयुक्त किरण दिघवकर ने बताया, 'हमने अस्थि कलश लता के भाई और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदिनाथ को सौंपा'.
अस्थियां कहां विसर्जित की जाएंगी, इस बारे में अभी तक परिवार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. लगभग आठ दशकों तक अपनी आवाज से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली लता मंगेशकर (92) का रविवार को निधन हो गया. उनका कल शाम शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था.
बता दें, शिवाजी पार्क में लता जी का परिवार व रिश्तेदार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे, उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार व कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों में शाहरुख खान समेत लता जी के फैंस ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी थी.
लता जी का रविवार (6 फरवरी) सुबह तकरीबन 8 बजे लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. वह कोविड संक्रमण के कारण पिछले काफी दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती थीं. लता जी के जाने से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है.
(भाषा)
ये भी पढ़ें : आशा भोसले को सता रही लता दी की याद, बचपन की फोटो शेयर कर जताया प्यार
ये भी पढे़ं : 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को लता मंगेशकर ने गाने से कर दिया था इनकार, जानें क्यों?
ये भी पढे़ं : वैलेंटाइन डे 2022 : दिल में प्यार जगाते हैं लता मंगेशकर के ये प्यार भरे नग्में, सुनें