मुंबई: लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर जी सीने में दर्द से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुईं थीं. उसके दो दिन बाद उनके परिवार ने पुष्टि की है, कि वह अब बेहतर हैं.'
पढ़ें: लाखों लोगों की दुआ से लता जी जल्द ठीक हो जाएंगी- अरविंद केजरीवाल
गायिका के परिवार ने एक बयान में कहा, 'लता दी स्थिर हैं और पहले की अपेक्षा बहुत बेहतर हैं. आपकी प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हम इस इंतजार में हैं कि जल्द से जल्द उनको घर ला सके.'
उन्होंने प्रशंसकों को उनकी निजता का सम्मान करने के साथ समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया. सोमवार को 90 वर्षीय गायिका को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था.
1942 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली लता मंगेशकर ने हाल ही में 90 के दशक में प्रवेश किया.
वह भारत रत्न, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स की प्राप्तकर्ता हैं.