ETV Bharat / sitara

बेटी हमारे जीवन में सकारात्मकता लेकर आई है : कुणाल खेमू - kunal kemmu daughter inaya

इन दिनों हर कोई अपने घरों में कैद है. ऐसे में अभिनेता कुणाल खेमू ने बताया कि उनकी 2 साल की बेटी इनाया ने लॉकडाउन में सबसे सकारात्मक तरीके से जीने में मदद की है. कुणाल ने कहा कि उन्होंने हमारी और सोहा की दिनचर्या में भी सुधार किया है.

kunal kemmu says daughter brings positivity in our lives
बेटी हमारे जीवन में सकारात्मकता लेकर आई है : कुणाल खेमू
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 1:00 PM IST

मुंबई : अभिनेता कुणाल खेमू दो साल की इनाया के 'पिता' के रूप में खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं. आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में अभिनेता ने कहा, "इनाया का पिता होना मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी चीज है. हर दिन वह सोहा और मेरे जीवन में बहुत सारी सकारात्मकता और खुशी लाती हैं.

यह वही हैं जिसने मुझे इस लॉकडाउन में सबसे सकारात्मक तरीके से जीने में मदद की है. उसने हमारी दिनचर्या में सुधार किया है."

कुणाल ने आगे कहा, "वह जल्दी उठती हैं, इसलिए हमें भी जल्दी उठना पड़ता है और अपना दिन उसकी दिनचर्या के अनुसार बिताना पड़ता है. उसकी वजह से हम अधिक अनुशासित हो गए हैं. मुझे अपने पितृत्व का यह दौर बहुत अच्छा लग रहा है."

कुणाल ने यह भी साझा किया कि कैसे उनकी बेटी इन दिनों चल रहे स्वास्थ्य संकट को समझ गई हैं.

उन्होंने बताया, "वह इस महामारी को समझने के लिए बहुत छोटी हैं लेकिन वह जानती हैं कि कुछ सही नहीं है. इसलिए जब मैंने उससे पूछा कि हम बाहर क्यों नहीं जा सकते हैं, तो उसने यह कहते हुए जवाब दिया कि "पापा कोरोना वायरस है."

सोहा और मैं उसका मनोरंजन करने और उसे व्यस्त रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वह पार्क जाने या अपने दोस्तों के साथ नहीं खेल पाने के बारे में शिकायत भी नहीं करती."

पढ़ें : दीप‍िका ने फेस मास्क लगाए शेयर की अपनी एक फोटो, लिखा-"वीकेंड के लिए तैयार हो रही हूं"

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कुणाल को पिछली बार मोहित सूरी की थ्रिलर फिल्म 'मलंग' में देखा गया था. फिल्म में कुणाल एक खलनायक पुलिस ऑफिसर माइकल रोड्रिग्स के रूप में आए. उन्हें अब अपनी फिल्म 'लूटकेस' और अपने वेब शो 'अभय' के दूसरे सीजन की रिलीज का इंतजार है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : अभिनेता कुणाल खेमू दो साल की इनाया के 'पिता' के रूप में खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं. आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में अभिनेता ने कहा, "इनाया का पिता होना मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी चीज है. हर दिन वह सोहा और मेरे जीवन में बहुत सारी सकारात्मकता और खुशी लाती हैं.

यह वही हैं जिसने मुझे इस लॉकडाउन में सबसे सकारात्मक तरीके से जीने में मदद की है. उसने हमारी दिनचर्या में सुधार किया है."

कुणाल ने आगे कहा, "वह जल्दी उठती हैं, इसलिए हमें भी जल्दी उठना पड़ता है और अपना दिन उसकी दिनचर्या के अनुसार बिताना पड़ता है. उसकी वजह से हम अधिक अनुशासित हो गए हैं. मुझे अपने पितृत्व का यह दौर बहुत अच्छा लग रहा है."

कुणाल ने यह भी साझा किया कि कैसे उनकी बेटी इन दिनों चल रहे स्वास्थ्य संकट को समझ गई हैं.

उन्होंने बताया, "वह इस महामारी को समझने के लिए बहुत छोटी हैं लेकिन वह जानती हैं कि कुछ सही नहीं है. इसलिए जब मैंने उससे पूछा कि हम बाहर क्यों नहीं जा सकते हैं, तो उसने यह कहते हुए जवाब दिया कि "पापा कोरोना वायरस है."

सोहा और मैं उसका मनोरंजन करने और उसे व्यस्त रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वह पार्क जाने या अपने दोस्तों के साथ नहीं खेल पाने के बारे में शिकायत भी नहीं करती."

पढ़ें : दीप‍िका ने फेस मास्क लगाए शेयर की अपनी एक फोटो, लिखा-"वीकेंड के लिए तैयार हो रही हूं"

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कुणाल को पिछली बार मोहित सूरी की थ्रिलर फिल्म 'मलंग' में देखा गया था. फिल्म में कुणाल एक खलनायक पुलिस ऑफिसर माइकल रोड्रिग्स के रूप में आए. उन्हें अब अपनी फिल्म 'लूटकेस' और अपने वेब शो 'अभय' के दूसरे सीजन की रिलीज का इंतजार है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.