मुंबई : अभिनेता कुणाल रॉय कपूर का कहना है कि वह आलसी हैं और उन्हें टालमटोल करना पसंद है. यही वो चीजें हैं जो उन्हें कॉमेडी वेब सीरीज 'सेंडविच्ड फॉरेवर' में उनकी भूमिका से जोड़ती हैं.
शो में वह समीर की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक फ्रीलांस गेम डेवलपर है और घर से काम करता है. कुणाल ने कहा, "सेंडविच्ड फॉरेवर में समीर मेरे जैसा ही है. मैं उसकी तरह आलसी हूं, चीजों को लेकर टालमटोल करता हूं, लेकिन हम जो करते हैं, उससे प्यार भी करते हैं. सबसे मजेदार हिस्सा यह है कि हम दोनों को येलो बॉक्सर पहनना पसंद है."
यह शो समीर और उनकी नवविवाहित पत्नी नैना के इर्द-गिर्द घूमती है. यह किरदार अहाना ने निभाया है. नैना की जिंदगी उनके ससुराल वालों के बीच सैंडविच की तरह फंसी हुई हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस सीरीज में जाकिर हुसैन, दिव्या सेठ शाह, अतुल कुलकर्णी और लुबना सलीम भी हैं. यह शो 25 दिसंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगा.
पढ़ें : फिल्म 'खुदा हाफिज' 27 दिसंबर से टेलीविजन पर प्रसारित
कुणाल को हाल ही में म्यूजिकल वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में देखा गया था.
(इनपुट - आईएएनएस)