ETV Bharat / sitara

दीपवीर की शादी में 'जबरदस्ती' पहुंची थीं कुब्रा सैत, सुनाया मजेदार किस्सा - DeepVeer wedding

अभिनेत्री कुब्रा सैत ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के लिए खुद को आमंत्रित कर लिया था और उनकी शादी में जबरदस्ती पहुंच भी गई थीं.

Kubbra Sait reveals how she gatecrashed DeepVeer wedding 'with an invitation'
रणवीर-दीपिका की शादी में 'जबरदस्ती' पहुंची थीं कुब्रा सैत, सुनाया मजेदार
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 1:00 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में शिरकत करने को लेकर अभिनेत्री कुब्रा सैत ने एक मजेदार किस्सा सुनाया.

दरअसल, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी इटली में की थी. हालांकि इंडिया वापस आकर उन्होंने कई रिसेप्शन दिए थे. उन्होंने फैमिली, फ्रेंड्स, जर्नलिस्ट्स और बॉलीवुड फ्रेंड्स को अलग-अलग पार्टी दी थी.

लेकिन एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने बताया है कि कैसे वह इस सेलिब्रेशन का जबरदस्ती हिस्सा बनी थीं.

कुब्रा ने कहा, मैं रणवीर से कई साल पहले एक शो होस्ट करते वक्त 5000 लोगों की भीड़ में मिली थी. आप नहीं सोच सकते कि शो होस्ट करते वक्त आपको कोई सुपरस्टार याद रखेगा, लेकिन उन्होंने मुझे याद रखा.

आगे उन्होंने बताया कि 2018 में उनकी वेब सीरीज रिलीज हुई थी. उस वक्त रणवीर ने उनको मैसेज किया, क्या बॉस, आप तो बहुत दमदार हो. कुब्रा बताती हैं कि इसके जवाब में उन्होंने रणवीर से खुद को जबरदस्ती इन्वाइट करवा लिया और लिखा, अपनी शादी में बुलाना मत भूलिएगा. उन्होंने बताया कि इस तरह से मैं जबरन ही उनके रिसेप्शन में पहुंची थी. कुब्रा 2019 में रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' में भी नजर आई थीं.

पढ़ें : महेश और मुकेश भट्ट ने लवीना लोध के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि कुब्रा सैत एंकर, मॉडल और एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. वह टीवी होस्ट दानिश सैत की बड़ी बहन हैं. दानिश और कुब्रा दोनों ही एंटरटेनमेंट जगत में एक बेहद जाना माना नाम हैं.

कुब्रा ने बहुत सारे टीवी शो और प्रोग्राम में एंकरिंग की है. 2016 फिल्म फेयर और स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी में भी एंकर रह चुकी हैं.

मुंबई : बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में शिरकत करने को लेकर अभिनेत्री कुब्रा सैत ने एक मजेदार किस्सा सुनाया.

दरअसल, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी इटली में की थी. हालांकि इंडिया वापस आकर उन्होंने कई रिसेप्शन दिए थे. उन्होंने फैमिली, फ्रेंड्स, जर्नलिस्ट्स और बॉलीवुड फ्रेंड्स को अलग-अलग पार्टी दी थी.

लेकिन एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने बताया है कि कैसे वह इस सेलिब्रेशन का जबरदस्ती हिस्सा बनी थीं.

कुब्रा ने कहा, मैं रणवीर से कई साल पहले एक शो होस्ट करते वक्त 5000 लोगों की भीड़ में मिली थी. आप नहीं सोच सकते कि शो होस्ट करते वक्त आपको कोई सुपरस्टार याद रखेगा, लेकिन उन्होंने मुझे याद रखा.

आगे उन्होंने बताया कि 2018 में उनकी वेब सीरीज रिलीज हुई थी. उस वक्त रणवीर ने उनको मैसेज किया, क्या बॉस, आप तो बहुत दमदार हो. कुब्रा बताती हैं कि इसके जवाब में उन्होंने रणवीर से खुद को जबरदस्ती इन्वाइट करवा लिया और लिखा, अपनी शादी में बुलाना मत भूलिएगा. उन्होंने बताया कि इस तरह से मैं जबरन ही उनके रिसेप्शन में पहुंची थी. कुब्रा 2019 में रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' में भी नजर आई थीं.

पढ़ें : महेश और मुकेश भट्ट ने लवीना लोध के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि कुब्रा सैत एंकर, मॉडल और एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. वह टीवी होस्ट दानिश सैत की बड़ी बहन हैं. दानिश और कुब्रा दोनों ही एंटरटेनमेंट जगत में एक बेहद जाना माना नाम हैं.

कुब्रा ने बहुत सारे टीवी शो और प्रोग्राम में एंकरिंग की है. 2016 फिल्म फेयर और स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी में भी एंकर रह चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.