कोल्लम : मलयालम अभिनेता-निर्देशक श्रीनिवासन के खिलाफ आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में केरल महिला आयोग ने मामला दर्ज करा दिया है.
श्रीनिवासन अक्सर अभद्र टिप्पणी के कारण चर्चा में बने रहते हैं.
इस बार आंगनवाड़ी शिक्षक संगठन द्वारा आयोग के पास जाने के बाद अभिनेता मुसीबत में आ गए हैं. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
एक टीवी चैनल के साथ एक साक्षात्कार में श्रीनिवासन ने यहां की आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं की आलोचना की और कहा, 'वे ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई योग्यता नहीं है, जबकि जापान जैसे देशों और अन्य देशों में, जो बच्चों को पढ़ाते हैं वे मनोरोग और मनोविज्ञान में पढ़ाई किए होते हैं.'
![Sreenivasan, ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5107978-thumbnail-3x2-srnvsn_2006newsroom_1592630073_290.jpg)
उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसा पेशा है, जिसमें बहुत धैर्य रखना पड़ता है और जो बच्चे पढ़ने आते हैं, वे उनके गुण सीख कर जाते हैं.'
संगठन ने आयोग की सदस्या शाहिदा कमाल से संपर्क किया और इस मामले को लेकर शिकायत की.
पढ़ें- सुशांत आत्महत्या मामला : बॉलीवुड पर भड़के लोग, जलाए सलमान-करण-एकता के पुलते
श्रीनिवासन एक अभिनेता, लेखक और निर्देशक हैं.