मुंबई : कृति सेनन गर्मियों के लिए एक दम तैयार हैं. उन्हें अब केवल समंदर के किनारे और कॉकटेल की आवश्यकता है.
कृति ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने स्लिट वाली पोल्का डॉटेड ड्रेस पहनी हुई है. तस्वीरों में वह अपने बालों के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं.
पढ़ें : कृति सेनन ने 'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ काम करने का अनुभव किया साझा
उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'गर्मी आ गई है..अब बस बीच (समंदर किनारे) और कॉकटेल की जरूरत है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : कृति सेनन ने बताए परफेक्ट तस्वीर लेने के टिप्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आने वाली हैं. वह राजकुमार राव के साथ अभिषेक जैन की आगामी कॉमेडी फिल्म में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में परेश रावल और डिंपल कपाड़िया भी हैं और यह अगले साल रिलीज होने वाली है.
इसके अलावा लक्ष्मण उटेकर की फिल्म 'मिमी' में भी कृति नजर आने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी, मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक भी हैं.