हैदराबाद : खूबसूरत अदाकारा कृति सेनन (Kriti Sanon) फिल्मों के अलावा अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए मशहूर हैं. एक्ट्रेस ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है. अब कृति की दुल्हन के लिबास में तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लाल रंग के लहंगे में कृति का लुक देखते ही बन रहा हैं. देखिए एक्ट्रेस की दिल जीत लेने वाली तस्वीरें.
इस चमकते लाल जोड़े में कृति सेनन किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं. कृति के इस दुल्हन के लिबास को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. यह मनीष के लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन 'नूरानियत' से लिया गया है.
टॉल एंड ब्यूटीफुल कृति दुल्हन के लिबास में कहर ढा रही हैं. एक्ट्रेस का यह लुक उनके फैंस को बहुत भा रहा है और वह उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं
कृति ने अपनी इन शानदार तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर फैंस संग शेयर किया है. कृति ने हर तस्वीर को अलग-अलग कैप्शन से सजाया है. एक तस्वीर में कृति ने लिखा, यह आंखें हजारों कहानियों को बयां करती हैं..लेकिन दिल इसे दुनिया से साझा करने से मना करता है.'
एक तस्वीर को शेयर कृति सेनन लिखती हैं, मुझे लगता है...यह मेरे पंसदीदा पोज में से एक है. एक तस्वीर में घूघंट ओढ़े खड़ीं कृति इस तस्वीर पर लिखती हैं, 'वह एक कविता की तरह महसूस करती है.'
बता दें, इन दिनों कृति का बॉलीवुड में सिक्का चल रहा है. एक्ट्रेस की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिमी' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. फिल्म में कृति ने एक बिन ब्याही मां का किरदार बखूबी निभाया था.
इसके अलावा, कृति की आने वाली फिल्मों में कई बड़ी फिल्में शामिल हैं. कृति आने वाले समय में 'हम दो हमारे दो', 'बच्चन पांडे', 'भेड़िया' और पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें : रणदीप हुड्डा से मिले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, एक्टर ने हरियाणवी में लिखी ये बात